देहरादून/उत्तराखण्ड: 03 Oct.–2023: खबर…. राजधानी से मंगलवार को कोतवाली नगर देहरादून स्थित 02/10/23 की रात्रि कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग 02 अभियुक्तों को 50 पव्वे अंग्रेजी शराब तथा 52 पव्वे देसी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त: 1-अमन पुत्र राजकुमार निवासी इंद्रा कॉलोनी चुक्कूवाला थाना कोतवाली नगर देहरादून
2- कपिल आनंद पुत्र विनोद कुमार आनंद निवासी ब्लॉक 3, भंडारी बाग कोतवाली पटेलनगर, देहरादून, उम्र 30 वर्ष
बरामदगी-: 1- 50 पव्वे अंग्रेजी 8 PM शराब, 2- 52 पव्वे देशी शराब जाफरान
2- थाना रायपुर… दिनांक 02/10/23 की रात्रि थाना रायपुर पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग दुनाली चौक से गुल्लरघाटी जाने वाली सड़क से करीब 300 मीटर आगे एक अभियुक्त को कुल 84 पव्वे अंग्रजी व देशी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त: प्रभु नौटियाल पुत्र देवानन्द नौटियाल निवासी नथुवावाला रायपुर उम्र- 45 वर्ष!
बरामदगी विवरण:- 1- 44 पव्वे अंग्रेजी शराब 8 पीएम, 2- 40 पव्वे देशी शराब मसालेदार जाफरान!