सबसे पहले डीएवी में 01 Aug. से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ, प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु मेरिट सूची जारी!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 31 JULY .. 2023, खबर… राजधानी से सोमवार को देहरादून स्थित सूबे के सबसे बड़े   डीएवी (पीजी) कॉलेज,  में सीयूईटी 2023 स्नातक परीक्षा परिणाम के आधार पर बी.ए., बी.एससी., बी.कॉम.  (B.A., B.Sc., B.Com.)  प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु मेरिट सूची जारी, कल अर्थात 1 अगस्त 2023 से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ।प्राचार्य प्रो डॉक्टर के आर जैन तथा प्रवेश समिति के समन्वय डॉ आर के शर्मा द्वारा प्रवेश संबंधी प्रमुख तिथियों तथा प्रक्रिया को जारी कर दिया गया है! वही आज   प्राचार्य प्रो डॉक्टर के. आ.र जैन तथा प्रवेश समिति के समन्वय डॉ. आर के शर्मा द्वारा प्रवेश संबंधी प्रमुख तिथियों तथा प्रक्रिया को जारी कर दिया गया है !

आज वही इस दौरान  डीएवी  महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के. आर. जैन ने बताया कि महाविद्यालय की वेबसाइट/ लिंक davpgcollege.in पर प्रथम मेरिट सूची जारी कर दी गई है l

वही जिसमें  सीयूईटी 2023 परिणाम के आधार पर सत्र 2023 -24 के लिए.  (B.A., B.Sc., B.Com.)  प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया  दिनांक 1 अगस्त 2023 से शुरू होगी। प्रवेश प्रक्रिया हेतु कमेटी का निर्धारित समय 10:30am से 1:30 pm तक रहेगा l

साथ ही उन्होनें   कहा कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल (केंद्रीय) विश्वविद्यालय, श्रीनगर, गढ़वाल से संबद्ध, डीएवी महाविद्यालय देहरादून के अंतर्गत प्रवेश के इच्छुक हैं,l  (B.A., B.Sc., B.Com.)   (B.A., B.Sc., B.Com.)   बी.ए., बी.एससी. और बी.कॉम. प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आवश्यक मूल प्रमाण पत्रों के साथ कमेटी के सामने उपस्थित हो l डीएवी  महाविद्यालय के प्रवेश प्रक्रिया समिति के समन्वयक प्रोफेसर डॉ. रमेश कुमार शर्मा ने बताया की स्नातक (B.A.) बीए की प्रवेश प्रक्रिया लाइब्रेरी से संचालित की जाएगी, वही इसी के साथ   (B.Com) बीकॉम की प्रवेश प्रक्रिया कॉमर्स विभाग से तथा बीएससी की प्रवेश प्रक्रिया Zoology and Botany  विभाग से होगी ,l

वही इस अवसर पर प्रवेश प्रक्रिया समिति के समन्वयक  प्रोफेसर शर्मा ने बताया कि प्रवेश समिति के सामने छात्रों को अपने अपलोडेड प्रमाण पत्र, तथा फॉर्म की दो प्रतियां आवश्यक रूप से लेकर आना है, प्रवेश समिति के द्वारा निरीक्षण के पश्चात ही शुल्क जमा करने का प्रावधान किया जाएगा l एंटी ड्रग तथा एंटी रैगिंग संबंधी फॉर्म भी कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड है l उसको भी पूरा भरकर कमेटी के सामने प्रस्तुत करना है, टी सी तथा करैक्टर सर्टिफिकेट को आवश्यक रूप से अपने साथ लाना है l

बता दे कि सत्र 2000 23-24 हेतु डीएवी पीजी कॉलेज में स्नातक स्तर पर प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन जिसमें

Active- 2718, Total 3178
BA 1061, 1271
BCOM 759, 867
PCM 473, 528
CBZ 354, 413
PMS 71, 99

data till 6.15 pm, 28.07.23

आपको बता दे कि डीएवी कॉलेज, देहरादून में सीयूईटी 2023 स्नातक परीक्षा परिणाम के आधार पर बी.ए. बी.एससी. बी.कॉम. प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तिथि को छात्र-छात्राओं की परेशानी, भारी वर्षा को दृष्टिगत करते हुए 28 जुलाई तक बढ़ा दी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.