त्योहारो में मुंह मांगे दाम वसूले जा रहे हैं,शराब की ओवर रेटिंग नहीं होगी बर्दाश्त:डीएम

शराब माफिया डीएम के रडार पर..!

उत्तराखण्डः 26 अक्टूबर 2024,शनिवार को देहरादून / राजधानी स्थित  दून में शराब की ओवर रेटिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। दून में शराब की ओवर रेटिंग की लगातार मिल रही शिकायतों के बीच प्रशासन पिछले डेढ़ महीने से दून में लगातार ओवर रेटिंग पर शिकंजा कसने पर जुटा है। सच्चाई यह है कि पिछले कई दिनों में आबकारी विभाग ने अकेले राजधानी की दुकानों से लाखो  रुपए  का जुर्माना वसूल लिया है। लेकिन, शराब की दुकानें फिर भी ओवर रेटिंग करते जा रहे हैं। खुद विभाग मान रहा है कि ओवर रेटिंग की दबिश के बावजूद शराब कारोबारी बेखौफ हो रहे हैं और ज्यादा मात्रा में ओवर रेटिंग कर रहे हैं।

वही इस दौरान शराब माफियाओं का हौसला पस्त करने के लिए शनिवार को देहरादून डीएम सविन बंसल के निर्देश पर चला वृहदस्तर पर छापामारी अभियान। सभी तहसीलों पर एक साथ चलाया ओवररेटिंग के विरुद्ध छापामारी अभियान।इससे साथ ही देहरादून स्थित 60 से अधिक शराब की दुकानों पर एक साथ छापेमारी, कई दुकानों में मिली ओवर रेटिंग के साथ अनियमिताएं। इस मौके पर दुकानों पर लगाया 50 हजार, 75 हजार, 1लाख का अर्थदंड वसूले।

 मिली ताजा जानकारी के मुताबिक ,शनिवार को देहरादून स्थित ऋषिकेश अंतर्गत रानीपोखरी, रायवाला ठेके पर छापेमारी, अनियमितता और ओवर रेटिंग पाई गई अर्थदंड की कार्रवाई।इसी के साथ तहसील सदर अंतर्गत माजरा, कारगी चौक, मोथोरोवाला, में ओवर रेटिंग पर अर्थदंड की कार्यवाही।

 आपको बता दे कि पीछले माह सितंबर 2024 में   राजधानी देहरादून में शराब ठेकों पर ओवर रेटिंग और अनियमितताओं की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल ने खुद जांच करने का फैसला किया. बिना किसी स्टाफ के, खुद कार चलाते हुए जिलाधिकारी सेविन बंसल एक शराब के ठेके पर पहुंचे और सामान्य ग्राहक की तरह लाइन में लगकर शराब खरीदी. उन्होंने McDowell’s की बोतल खरीदी, जिसका निर्धारित मूल्य 660 रुपये था, लेकिन उनसे 680 रुपये वसूले गए थे।

जबकि, आबाकारी विभाग की टीमें तो दिन-रात जुटी हुई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार  आबकारी विभाग के अधिकारियों की मानें तो एक दिन में इसको लेकर एक नहीं, तमाम इलाकों से सैकड़ों ओवर रेटिंग के फोन कॉल्स रिसीव हो रहे हैं। लेकिन, शराब की दुकानें पहले की तुलना में ज्यादा ओवर रेटिंग कर रहे हैं।  वही शराब माफिया मनमाने दाम लेकर जनता को लूट रही है.और मुंह मांगे दाम वसूले जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.