इस कालेज में पढ़ाई कम लड़ाई ज्यादा: डीएवी में कई छात्रो पर मुकदमा दर्ज!

उत्तराखण्डः 21 सितंबर 2024, शनिवार को राजधानी /देहरादून स्थित   अभी उत्तराखण्ड  में महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की घोषणा नहीं हुई है,  वही जिसमें डी0ए0वी0 महाविद्यालय देहरादून में आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर दो छात्र संघ गुटों के बीच विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची थी पुलिस। उत्तराखंड में जल्द ही छात्र संघ चुनाव होने वाले है। छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र संगठन अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए है। ऐसे में डीएवी (पीजी) कॉलेज देहरादून का भी माहौला थोड़ा गरम है। वही जिसमें  20-09-24 को डीएवी (पीजी)  कालेज में आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर 02 छात्र गुटों के बीच मारपीट की सूचना पर कोतवाली डालनवाला से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वही इस महाविद्यालय में चीफ प्रोक्टर टीम मौजूद रहती है लेकिन डीएवी में छात्रो ने जो महौल खराब कर रखा है उसके आगे प्रोक्टर टीम भी बोनी साबित हो रही है। साथ ही मिलीजानकारी के मुताबिक छात्रो के बीच कालेज परिसर में बहारी युवक जिनका इस कालेज से कोई लेना देना नही वह भी संघ चुनावो रैली में शक्ति प्रदर्शन करने छात्रो के साथ शामिल हो रहे है।जिससे कालेज का महौल बिगड़ रहा है.

  जबकि कक्षो में छात्र पढ़ाई नही कर रहे और  छात्र संगठन छात्रसंघ चुनाव के लिए रैली निकाल शक्ति प्रदर्शन कर रहे है।  इस दौरान कालेज में  छात्र गुटों में आपसी झड़प होने लगी है।  जानकारी के मुताबिक 20-09-24 , शुक्रवार को दो छात्र संगठन छात्रसंघ चुनाव के लिए रैली निकाल  रहे थे। डी0ए0वी0 डीएवी कॉलेज देहरादून में रैली समाप्त होते ही दो छात्र कॉलेज परिसर में ही आपस में भीड़ गए।   वही  इस कालेज से मिली  सूचना पर पहुंची पुलिस से भी छात्रों ने धक्का-मुक्की की। बवाल बढ़ता देख पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ी। इसके बाद छात्रों के गुट तितर-बितर हुए। वही बताया जा रहा है कि झगड़ा NSUI (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) और आर्यन संगठन के छात्रों के बीच हुआ।

वही  देहरादून  पुलिस द्वारा मौके पर विवाद कर रहे युवकों को समझाने का प्रयास करने पर उनके द्वारा पुलिस के साथ धक्का मुक्की कर पथराव किया गया। उक्त घटना के समबन्ध में उ0नि0 बलदेव कंडियाल चौकी प्रभारी डीएवी कालेज द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर 22 नामजद तथा 20 से 25 अज्ञात लोगों के विरूद्ध राजकीय कार्य में बाधा डालने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0: 209/24 धारा 221; 191(2), 115(2), 121, 132 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसमे पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नियुक्त पुलिस बल और सिटी की पुलिस द्वारा मौके पर पहुच कर 11 मुख्य अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया। डीएवी कॉलेज चौकी इंचार्ज बलदेव कंडियाल की तरफ से दर्ज मामले में सरकारी काम में बाधा डालने की धारा भी जोड़ी गई। साथ ही डीएवी में दो गुटों में हुए पथराव मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि बाद में सभी को नोटिस देकर छोड़ दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.