दून मित्र पुलिस के उप निरीक्षक (SI) द्वारा पत्रकार से अभद्रता करने का मिला सबक !

देहरादून/उत्तराखण्ड: 25 Oct.–2023: खबर…. राजधानी से बुद्धवार को देहरादून स्थित,  परेड ग्राउंड में 24 अक्टूबर 2023 मंगलवार को  विजयदशमी पर्व के अवसर पर रावण दहन के आयोजित कार्यक्रम ड्यूटी का एक वीडियो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को प्राप्त हुआ जिसमें एक उप निरीक्षक द्वारा मीडिया कर्मी के साथ उचित व्यवहार ना करना पाया गया, उक्त वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उक्त प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकार डालनवाला देहरादून को सौंपी गई है व उक्त उप निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया।

वही इस दौरान उप निरीक्षक अरोरा के इस व्यवहार की हर तरफ निंदा हो रही थी । वही इस दून की मित्र  पुलिस के इस प्रकार के आचरण को लेकर मित्र पुलिस की छवि भी खंडित हो रही थी। इस संबंध में मामला पुलिस महानिदेशक(DGP)  अशोक कुमार तक भी पहुंचा था और इसके बाद लिए गए निर्णय में एसएसपी देहरादून ने उप निरीक्षक हर्ष अरोरा को निलंबित कर दिया है।

 वही जिसमें  मंगलवार को परेड मैदान में विजयदशमी  पर मीडिया कर्मी के साथ अभद्रता एवं पत्रकार को धकियाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। दरोगा के इस आचरण से न केवल वहां बैठे लोग हतप्रभ रह गए। उधर तमाम मीडिया कर्मियों ने दरोगा के इस व्यवहार की शिकायत एसएसपी से की गई जिस पर आज सुबह दरोगा हर्ष अरोरा को जहां पहले लाइन हाजिर किया गया वही इस संबंध में आगे की कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है। उक्त प्रकरण में एस0ओ0जी0 देहरादून में नियुक्त उ0नि0 हर्ष अरोड़ा को लाइन हाजिर किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.