डीएवी प्राचार्य / रेंजर लीडर ने प्रिया को सम्मानित किया!

उत्तराखण्डः14 सितंबर 2024, शनिवार को राजधानी /देहरादून स्थित  डी.ए.वी. (पी जी ) कॉलेज (करनपुर) देहरादून से रेंजर प्रिया द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान  महाविद्यालय डीएवी  के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार तथा भारत स्काउट एंड गाइड की रेंजर लीडर डॉ. निशा वालिया ने आज प्रिया को सम्मानित किया।

वही जिसमें  20/08/2024 से 24/08/2024 तक सरर्वाइवल इन अनफरेबल कंडीशन SAURIVAL IN UNFAVOURABLE CONDITION (SUC) प्रशिक्षण कोर्स का आयोजन प्रादेशिक कैपिंग सेंटर भोपालपानी देहरादून में आयोजित हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.