DAV ने ‘उत्तराखंड’ की कर प्रणाली ‘पर शोधपरक व्याख्यान प्रस्तुत किया!

डी.ए.वी(पी.जी) कालेज इतिहास विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन

उत्तराखंड: 12 अगस्त 2025, मंगलवार को देहरादून / राजधानी स्थित  डी.ए.वी(पी.जी) कालेज देहरादून के इतिहास विभाग द्वारा मंगलवार को  एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ प्रो. डॉ. एम.एस.गुसाई, विभागाध्यक्ष, इतिहास विभाग, एस.जी.आर.आर.(पी.जी.) कालेज ने ‘उत्तराखंड’ की कर प्रणाली ‘पर शोधपरक व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने विद्यार्थियों को करों के नाम, उनकी उत्पत्ति,महत्व आदि पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस कार्यशाला में इतिहास विभाग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।इस दौरान डी.ए.वी(पी.जी) कालेज के  प्राचार्य प्रो .(डॉ .) कौशल कुमार ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की ।

 इस अवसर पर  इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ) रंजना रावत द्वारा विषय विशेषज्ञ का परिचय प्रस्तुत किया गया तथा डा.आर.एस.दीक्षित, एसोसिएट प्रोफेसर द्वारा उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.