देहरादून/उत्तराखण्ड: 30-JAN.. 2023, खबर…. राजधानी से सोमवार को हरियाणा, अम्बाला मेंआयोजित उत्तर भारत आई.जी.यू गोल्फ टूर्नामेंट की पहली प्रतियोगिता का आयोजन केप्टा, अम्बाला में संपन्न हुआ । वही इस अवसर पर उत्तर भारत के सौ से ज्यादा गोल्फर बच्चों ने इस इवेंट में प्रतिभाग किया।
वही जनपद देहरादून के सेंट पैट्रिक अकैडमी, क्लेमेन्टटाऊन के कक्षा सात के होनहार छात्र समृद्ध चंद ठाकुर ने हमेशा की तरह अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए लड़कों की सी केटेगरी में पहला स्थान प्राप्त किया। समृद्ध ने पहले दिन 3 ओवर का बेहतरीन राउंड खेला और 9 स्ट्रोक की भारी लीड हासिल करी। वही इस दौरान फाइनल दिन भी समृद्ध ने अपनी लीड बरकार रखते हुए सात ओवर का राउन्ड खेलते हुए अपने प्रतिद्वंदी को सात स्ट्रोक से हराया। दूसरे स्थान पर सौर्य डागर एवम तीसरे स्थान पर हृदय रियाल्च रहे।