गढ़वाल व कुमाऊं में मचा कोहराम., 36 की मौत, 26 घायल, सूची जारी! ARTO सस्पेंड!

उत्तराखंड जनपद अल्मोड़ा- मर्चुला हादसाः में पीएम व सीएम एवं मंत्रीयो ने गहरा शोक प्रकट किया!

उत्तराखण्डः 04 NOV. 2024, सोमवार को उत्तराखंड कुमाऊं क्षेत्र में  जनपद अल्मोड़ा- मर्चुला में एक बस खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। वही इस हादस के दौरान बताया गया है कि बस में 42 सीटर थी जिसमें ओवरलोडिंग के चलते काफी लोग सवार थे! वही इस बस   से कुछ लोग नीचे छिटक कर नीचे गिरे जिन्होंने ये जानकारी दूसरो तक पहुंचाई। वही इस मौके के पर नैनीताल पुलिस की टीम भी पहुंची..!हुए भीषण बस दुर्घटना में 36 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 26 लोग घायल हुए है।

 वही इस मौके पर SDRF उत्तराखण्ड पुलिस(अल्मोड़ा)  ने  रेस्क्यू अभियानचलाया! उक्त घटना की सूचना पर SDRF की 03 टीमें पोस्ट धूमाकोट, सरियापानी व नैनीताल से तत्काल मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल हेतु रवाना हुई। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए श्रीमती रिधिम अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक, SDRF के निर्देशानुसार श्री अर्पण यदुवंशी, सेनानायक SDRF द्वारा पोस्ट रुद्रपुर से भी SDRF की एक बैकअप टीम को भी मौके के लिए रवाना किया गया।

 वही उक्त 42 सीटर बस (UK12PA- 0061) किरात से रामनगर की ओर आते समय मर्चुला के पास अनियंत्रित होने से लगभग 50 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। मौके पर पहुँची SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए 11 घायलों को निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से रामनगर अस्पताल भिजवाया गया। इससे पूर्व मौके पर मौजूद स्थानीय पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा 28 शवों व अन्य गंभीर घायलों को बस में से निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेज दिया गया था।

वही इस दौरान  अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील में मार्चुला के पास कूपी में हुए भीषण बस दुर्घटना में 36 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 26 लोग घायल हुए है। इस दुःखद घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार जनों को इस दुख की घड़ी में दुख सहने की ईश्वर से कामना की। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल मुआवजे का ऐलान करते हुए इस हादसे में हताहत हुए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये वह घायलों को ₹1 लाख मुआवजे की घोषणा की मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वास्य लाभ की भी कामना की है।

इसके अतिरिक्त 05 अन्य लोग बस में से छिटक गए थे जो पूर्णतया सकुशल है। 03 घायलों को हेली के माध्यम से एम्स ऋषिकेश अस्पताल पहुँचा दिया गया है। हेलीपेड, ऋषिकेश पर SDRF की टीम मौजूद है। SDRF टीम द्वारा वर्तमान में बस तथा आसपास के संभावित स्थानों में सर्चिंग की जारी है।

सोमवार की सुबह जनपद अल्मोड़ा में हुई सड़क दुर्घटना के 6 घायलों को अलग-अलग समय पर हेली एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स पहंुचाया गया। इनमें दीपक पुत्र सीताराम 27 वर्ष, अक्षिता भारती पुत्री प्रकाश 19 वर्ष, तुषार गुनियाल 19 वर्ष, अशोक 28 वर्ष, राहुल 22 वर्ष और एक लगभग 4 साल की बच्ची शामिल है। बोलने की स्थिति में न होने के कारण समाचार लिखे जाने तक उसका नाम पता नहीं चल पाया था। ट्राॅमा चिकित्सकों के अनुसार घायलों में 2 लोगों की स्थिति ज्यादा गंभीर बनी हुई है। अपरान्ह समय सूबे के शिक्षा, स्वास्थ्य और सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने भी एम्स पहंुचकर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

सोमवार को  वही इस बस  हादसे पर उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, का बयान में दुख प्रकट करते हुए कहा कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हृदयविदारक बस हादसे के बाद तमाम राजनीतिक लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भी हादसे में दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दीपावली पर्व के बाद ऐसी घटना का सामने आना, विचलित करने वाला है।

साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है और जो लोग घायल हैं, उनके उपचार के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, प्रशासन व पुलिस मुस्तैदी से वहां पर डटी हुई है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा एआरटीओ के निलंबन को लेकर भी कहा कि आगे भी जिस किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आती है, उसपर और अधिक कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.