29 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई

उत्तराखण्ड : 19 नवम्बर 2024 ,चमोली। यातायात पुलिस ने ओवरलोडिंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 29 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है‌। यातायात पुलिस ने गौचर क्षेत्र में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरलोडिंग के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। यातायात उपनिरीक्षक दिगंबर उनियाल के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर- 14 वाहनों के डीएल निरस्तीकरण (2 बस व 12 टैक्सी), तीन सवारी- 01, मॉडिफाईड साइलेंसर- 02, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना- 08,अन्य- 04 कुल 29 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी।

यह कार्रवाई न केवल यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए की गई है, बल्कि ये भी सुनिश्चित करती है कि सड़क सुरक्षा को लेकर खतरनाक स्थितियों को नियंत्रित किया जा सके। ऐसे मामलों में सख्ती से निपटना आवश्यक है क्योंकि ओवरलोडिंग और खतरनाक ड्राइविंग की प्रवृत्तियों से न केवल ड्राइवर बल्कि अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की जिंदगी को भी खतरा होता है।

ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि सड़क सुरक्षा का माहौल बनाए रखा जा सके। किसी भी प्रकार की लापरवाही के प्रति त्वरित और प्रभावी कार्रवाई अति आवश्यक है। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। इस दौरान हे.कां. आशुतोष नौडियाल, कां. जोगिन्दर मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.