उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक जश्न-सुश्री आरती एवं अरुण त्रिपाठी को PCI में सदस्य मनोनीत

उत्तराखंड: 04 Dec.2025,ब्रहस्पतिवार को देहरादून । ऑल इंडिया स्मॉल न्यूजपेपर्स एसोसिएशन (A.I.S.N.A) संगठन के लिए गर्व का क्षण आया है, जब एसोसिएशन के दो राष्ट्रीय पदाधिकारियों राष्ट्रीय महासचिव सुश्री आरती त्रिपाठी एवं  श्री अरुण त्रिपाठी जी को नई दिल्ली में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया में विधिवत सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।  यह नियुक्ति संगठन तथा देशभर के पत्रकारों के लिए सम्मान और खुशियों का विषय है।

इस अवसर पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज़पेपर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव शंकर त्रिपाठी जी ने कहां की प्रेस काउंसिल आफ इंडिया में हमारे दो शीर्ष पदाधिकारी सुश्री आरती त्रिपाठी एवं अरुण त्रिपाठी विधिवत सदस्य बनने पर अपने दोनों PCI सदस्यों को आशीर्वाद के साथ हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा यह संगठन की बहुत बड़ी उपलब्धि है। देश में संगठन का परचम इसी तरह लहराएगा और पत्रकारों की आवाज बनाकर निरंतर कार्यकर्ता रहेगा।

जिसमें  3 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली में भारत के राजपत्र में अधिसूचित के अनुसार ऑल इंडिया स्मॉल न्यूज़पेपर्स एसोसिएशन  के दो राष्ट्रीय पदाधिकारियों को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया में  विधिवत सदस्यता शामिल होने पर संगठन में हर्ष की लहर, पत्रकार हितों की मजबूती की उम्मीद है।

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, भारत के राजपत्र में आईसना संगठन की राष्ट्रीय नेतृत्व क्षमता और पत्रकार हितों की सक्रिय आवाज को देखते हुए दोनों शीर्ष  पदाधिकारियों को इस प्रतिष्ठित पद पर जिम्मेदारी सौंपी गई है।  इस नियुक्ति के बाद संगठन के सदस्यों एवं प्रदेश इकाइयों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।

इस दौरान आईसना की उत्तराखंड इकाई का मानना है कि इस नियुक्ति से ग्रामीण एवं लघु समाचार पत्रों की आवाज और अधिक मजबूत होगी तथा पत्रकारों से संबंधित मुद्दों और चुनौतियों को प्रभावी ढंग से केंद्र में उठाया जा सकेगा।

आईसना के पदाधिकारियों सुश्री आरती त्रिपाठी एवं अरुण त्रिपाठी ने PCI सदस्य बनने के अवसर पर कहा कि यह प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया में संगठन की भूमिका को और मजबूती देगा और आने वाले समय में छोटे एवं मध्यम समाचार पत्रों के हितों की रक्षा तथा पत्रकार सुरक्षा के मुद्दों पर महत्वपूर्ण पहल की जाएगी।

इस मौके पर आईसना संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं संरक्षक उत्तराखंड सरदार गुरदीप सिंह टोनी जी ने  अपने  दोनों राष्ट्रीय पदाधिकारियों को PCI में शामिल होने पर उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी है तथा प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया में सक्रिय एवं प्रभावी योगदान की अपेक्षा व्यक्त की है।

इस मौके पर उत्तराखंड इकाई की ओर से प्रदेश अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट एवं प्रदेश महासचिव सोमपाल सिंह, सह सचिव अफरोज खां, कोषाध्यक्ष धीरज पाल सिंह, जिला अध्यक्ष सुश्री प्रिया गुलाटी, अशोक रावत ,नीरज पाल एवं अजय कुमार ने
प्रेस कौंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य मनोनीत होने पर  AISNA के राष्ट्रीय महासचिव मैडम सुश्री आरती त्रिपाटी एवं  श्री अरुण त्रिपाठी  जी विधिवत  सदस्य-PCI बने  पर बहुत-बहुत हार्दिक बधाई दी और कहा इससे उत्तराखंड में आईसना  से जुड़े पत्रकारों को और मजबूती व  ऊर्जा मिलेगी।

साथ ही प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया में राष्ट्रीय स्तर के संगठन में से श्री सरदार गुरिंदर सिंह, बी एम शर्मा , सुधीर पंड्या, ( तीनों आल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स फेडरेशन से संबंधित   पी.सी.आई. में शामिल विधिवत सदस्य । इस दौरान बड़े गर्व की बात है कि पांचों सदस्य छोटे समाचार पत्रों से हैं, निश्चित रूप से अब  स्माल एंड मीडियम समाचार पत्रों के हितार्थ  पैरवी करेंगे । पुन: उत्तराखंड इकाई की ओर से  सभी सदस्य गणों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.