राजस्थान में BJP ने सबको चौंकाया, पहली बार MLA बने शख़्स को CM की कुर्सी सौपी!
राजस्थान /उत्तराखण्ड: 12 Dec.–2023: मंगलवार को आज भाजपा ने राजस्थान में भी सबको चौंकाते हुए पहली बार विधायक बने शख़्स को मुख्यमंत्री बनाने का फ़ैसला किया है। आज भजनलाल शर्मा राजस्थान के मुख्यमंत्री होंगे। वही जिसमें जयपुर में हुई बीजेपी विधायकों की बैठक में उन्हें नेता चुना गया। वही इसी के साथ भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल से मुलाक़ात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है।
इस मौके पर माननीय श्री भजन लाल शर्मा जी को भाजपा विधायक दल की बैठक में राजस्थान का मुख्यमंत्री मनोनीत किए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं। वही इसके अलावा पार्टी ने राजस्थान में दो उपमुख्यमंत्री बनाने का एलान भी किया है। दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को भजनलाल शर्मा की कैबिनेट में उपमुख्यमंत्री बनाया ।
सूत्रो के हवाले से मिली ताजा जानकारी के अनुसार शर्मा हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में पहली बार सांगानेर से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। पार्टी ने पहली बार में ही उन्हें मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपने का फ़ैसला किया है जिसे कई राजनीतिक विशेषज्ञ मोहन यादव की तरह चौंकाने वाला फ़ैसला मान रहे हैं।
मिडियिा रिपोर्ट के अनुसार भजन लाल शर्मा ने सांगानेर से चुनाव जीता है। वो पहली बार विधायक बने हैं। शर्मा भाजपा संगठन का अहम चेहरा माने जाते हैं, वो पार्टी के संगठन मंत्री रहे हैं और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के करीबी माने जाते हैं. वो भरतपुर के रहने वाले हैं।
हालांकि ये फ़ैसला केंद्र से पर्यवेक्षक के रूप में भेजे गए पार्टी के सीनियर नेता राजनाथ सिंह और नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में लिया गया। इस मीटिंग के लिए राजनाथ सिंह के अलावा सरोज पांडेय और विनोद तावड़े भी केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में जयपुर पहुंचे थे।
वही जिसमें सीएम पद के लिए बीजेपी में कई नेताओं के नामों पर चर्चा चल रही थी लेकिन पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी देने के फ़ैसले को राजनीतिक हलकों में चौंकाने वाला बताया जा रहा है।
बता दे कि कल यानी बीते सोमवार, 11 दिसंबर 2023 को एमपी में भाजपा ने सभी को चौका दिया था। वही जिसमें मध्य प्रदेश में भी तमाम शीर्ष नेताओं को दरकिनार करते हुए मोहन यादव जैसे नेता को ज़िम्मेदारी सौंपी थी।