उत्तराखण्डः 14 फरवरी . 2025, शुक्रवार को रुद्रपुर में प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा नेता की वर्दी पर हाथ उठाने की नापाक शर्मनाक हरकत कैमरे में कैद। शराबी दरोगा की भाजपा नेता ने की पिटाई वीडियो वायरल।
इस दौरान रुद्रपुर के अटरिया रोड पर आज भाजपा नेता राधेश शर्मा ने शराब के नशे में धुत पुलिस लाइन में तैनात एक दरोगा की छोटी सी कहानी के बाद पिटाई कर दी.
वही भाजपा नेता ने जैसे ही शराबी दरोगा की पिटाई लगाई मौके पर मौजूद कई लोगों ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए दरोगा जी की पिटाई कर दीजोश-जोश में शायद नेताजी भूल गए कि पुलिस पर हाथ उठाना कानूनी अपराध है।