बागेश्वर धाम सरकार: क्या धीरेंद्र शास्त्री चमत्कारी हैं? संतों की ये है राय
बागेश्वर धाम के अध्यक्ष पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में हरिद्वार के संतो ने उन पर लगने वाले आरोपों को निराधार बताते हुए सनातन धर्म विरोधियों की घोर निंदा की है। प्रेस को जारी बयान में पुरुषार्थ आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष निरंजन स्वामी ने कहा है कि सनातन धर्म के खिलाफ वर्तमान ही नहीं अपितु अनादि काल से धर्म विरोधी ताकते षड्यंत्र करती चली आई है।
लेकिन सनातन धर्म अजर, अमर, अविनाशी है जिसे कोई मिटा नहीं सकता। बागेश्वर सरकार धर्म एवं संस्कृति के उत्थान में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। जिससे हिंदू धर्म विरोधी मिशनरी उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबरा रहे हैं। इसलिए उनके खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर समाज में विद्वेष फैलाने का कार्य कर रहे हैं। जिसे कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
योगी सत्यव्रतानंद एवं स्वामी कल्याण देव ने कहा कि धर्म पर कुठाराघात कतई सहन नहीं होगा। धर्म विरोधी ताकतों को उन्हीं की भाषा में कड़ा जवाब दिया जाएगा। महामंडलेश्वर स्वामी उमाकांतानंद सरस्वती, महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद ने कहा कि सरकार को आगे आकर इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।