उत्तराखंड: 16 जून 2025 ,देहरादून। चुलकाना धाम हरियाणा राज्य के जिला पानीपत तहसील समालखा में स्थित है। जहां पर बाबाश्याम का भव्य मन्दिर है। यह महाभारतकालीन प्राचीन प्रसिद्ध स्थल हरियाणा राज्य के पानीपत जिले के समालखा कस्बे से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित चुलकाना गांव है जो अब चुलकाना धाम के नाम से
प्रसिद्ध है। यही वह पवित्र स्थान है, जहां पर बाबा (बर्बरीक) ने ब्राह्मण भेष में आये भगवान श्री कृष्ण को अपने शीश का दान दिया था। श्याम मन्दिर के पास एक पीपल का पेड़ है। पीपल के पेड़ के पत्तों में आज भी छेद हैं। जिसे मध्ययुग में महाभारत के समय में वीर बर्बरीक ने अपने बाणों से बेधा था।
चुलकाना धाम का मेला :- चुलकाना धाम में एकादशी व द्वादशी पर मेला लगता है। बाबा खाटूश्याम मंदिर में दर्शन के लिये भक्तों की बहुत ज्यादा भीड़ उमड़ जाती है। देर शाम तक दर्शन के लिये भक्तों का आना-जाना लगा रहता है। हाथों में पीले रंग के झण्डे लिये भक्त बाबाश्याम के जयकारा व नारे लगाते रहते हैं। भक्तों के द्वारा बाबा की पालकी भी निकाली जाती है। हर साल फाल्गुन मास की द्वादशी को श्याम बाबा मंदिर में उनकी पालकी निकाली जाती है। विशाल मेला लगता है। चुलकाना धाम में कई राज्यों से हजारों भक्त दर्शन के लिये आते हैं। मेले के कारण एक-दो दिन पूर्व से ही भक्तों का मन्दिर में आना शुरू हो जाता है। रात में भक्तों के द्वारा बाबाश्याम का जागरण व भजन संध्या करते हैं और प्रात: काल से बाबाश्याम के दर्शन प्राप्त कर अपनी मन्नत मांगते हैं। ऐसा माना जाता है कि जो भक्त बाबा श्याम से मन्नत मांगते हैं उनकी मन्नत खाली नहीं जाती है।
खाटू श्याम के भक्त ध्यान और भक्ति के माध्यम से उनका सर्वोत्तम ध्येय प्राप्त करने का प्रयास करते हैं। वे खाटू श्याम की कथाओं को सुनकर, उनकी भक्ति और सेवा के माध्यम से अपने जीवन को धार्मिकता और मानवता के मार्ग पर चलाने का प्रयास करते हैं। खाटू श्याम को भगवान कृष्ण के अवतार के रूप में माना जाता है, और उनकी भक्ति का महत्वपूर्ण स्थान है। उनके मंदिर का दर्शन करने से लोगों को आत्मा की शांति और सुख का अनुभव होता है, और वे अपनी समस्याओं का समाधान पाने में मदद मिलती है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.