नालसा थीम के साथ जागरूकता शिविर शुरू किया !

उत्तराखण्ड :03 अप्रैल 2025 ,ऋषिकेश। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के निर्देशन में आज प्राविधिक कार्यकर्ता मनोरमा रावत द्वारा भगवती देवी पूर्णानन्द सरस्वती शिशु मंदिर पब्लिक जूनियर हाई स्कूल रेलवे रोड़ ऋषिकेश में विषय नालसा की योजना के अनुसार (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015 जागरूकता शिविर की शुरुआत नालसा थीम के साथ शुरू किया गया जिसमें उपस्थित सभी छात्र छात्राओ को बताया कि बच्चे किसी समाज का सबसे असुरक्षित हिस्सा होते हैं।

वे विश्व जनसंख्या के लगभग एक तिहाई हिस्से का प्रतिनिधित्व करते हैं तथा यदि उन्हें पर्याप्त अवसर प्रदान नहीं किये जाता, उन्हें भविष्य का जिम्मेदार नागरिक बनाने का अवसर वर्तमान पीढ़ी के हाथ से निकल जायेगा.युवा पीढ़ी के प्रति हमारा यह दायित्व है कि प्रत्येक बच्चे के लिए विधिक सेवा सहित सभी अवसर खोले जाएँ ताकि उनके व्यक्तित्व का समग्र विकास हो तथा उनकी क्षमता का शारीरिक, मानसिक, नैतिक व आघ्यात्मिक विकास हो।परियोजना के मुख्य उद्देश्य हैं बच्चों तक पहुँचाने के लिए मूल अधिकारों एवं लाभों की रूपरेखा बनाना।

बच्चों की देख-भाल एवं संरक्षण और सभी स्तरों पर बच्चों के कानूनी झगड़ो के लिए विधिक सहायता एवं सभी को मानसिक रूप से बीमार के लिए 14416 टेली मानस नंबर के प्रति भी सभी को जागरूक किया गया। नालसा टोल फ्री नंबर 15100 नंबर एवं साइबर क्राइम हेतु 1930 वा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी दी गई। शिविर में उपस्थित छात्रों की संख्या-150 रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.