देहरादून/उत्तराखण्ड: 15-APRIL.. 2023, खबर… राजधानी से शनिवार को डी .ए .वी. (पी जी) कॉलेज देहरादून के पं० दीनदयाल उपाध्याय सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र संगठन के सहयोग से आज 15 अप्रैल 2023 को डॉ० भीमराव अंबेडकर जयंती की आसन्न बेला पर बाबासाहेब को पुण्यस्मरण करते हुए वादन (स्पीच) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
वही इस दौरान डी .ए .वी. (पी जी) कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 के. आर. जैन ने अपने उद्बोधन में उपस्थित छात्र-छात्राओं से भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के विषय में कुछ प्रश्न भी पूछे और उनके योगदान को याद किया साथ ही साथ इस अवसर पर नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई l प्रतियोगिता का विषय “डॉ० बी० आर० अंबेडकर का सामाजिक समानता एवं न्यायपूर्ण समाज के प्रति दृष्टिकोण था; जिस पर छात्राओं एवं छात्रों ने अनेक तथ्य रखे ।
वही इस मौके पर निर्णायक की भूमिका डॉ० रवि शरण दीक्षित (एसोसिएट प्रोफ़ेसर, इतिहास विभाग डी ० ए ०वी० (पी ०जी०) कॉलेज, देहरादून), डॉ० निशा वालिया( एसोसिएट प्रोफ़ेसर) द्वारा निभाई गई।
कार्यक्रम के मौके पर प्रतिभागीयों को प्रथम पुरस्कार मेघा शर्मा, द्वितीय पुरस्कार संयुक्त रूप से आकृति बिष्ट एवं ऋतिका नेगी, वही तृतीय पुरुष्कार अभय रावत, और सांत्वना पुरुष्कार प्रियांशु मेहरा को दिया गया। वही इस मंच संचालक युवराज बिष्ट एवं मीनाक्षी रावत द्वारा कार्यक्रम को पं० दीनदयाल उपाध्याय सभागार में दिशा प्रदान की गई।
वही इस एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 राकेश लाल ,डॉ0 सविता चुनियाल ,डॉ0 पूनम ढौंडियाल कार्यक्रम मे मौजूद थे।कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रुपाली बेहल ने सब स्वयंसेवक को सम्भोदित करा ।अंततः एनएसएस वरिष्ठ छात्र समन्वयक दीपक शर्मा एवं आयोजन मंडली को धन्यवाद अदा किया गया एवं भविष्य में होने वाले आयोजनों की जानकारी स्वयंसेवकों को सांझा की।