देहरादून/उत्तराखण्ड: 06-APRIL.. 2023, खबर… राजधानी से देहरादून स्थित सहारनपुर रोड ट्रांसपोर्ट नगर, देहरादून मसूरी विकास प्राधिकरण कार्यालय में उत्तराखंड इंजिनियर्स एंड आर्किटेक्ट एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन। इस दौरान आर्किटेक्ट एसोसिएशन,अरविंद वर्मा के नेतृत्व में एमडीडीए कार्यालय में एकत्र होकर अपनी कई मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे बुधवार को एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल इंजीनियर एंड टेक्निकल के बैनर तले इंजीनियरों, ड्राफ्ट्समैनों और डिप्लोमा होल्डर्स ने कहा कि एमडीडीए द्वारा नक्शों के अधिकार सीमित करने हेतु प्रस्ताव एक वर्ग विशेष के हित को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
वही उन्होने ने बताया कि भवन के नक्शे के अधिकार सीमित नहीं होने चाहिए। ऐसा करने से बड़ी संख्या में ड्राफ्टमैन और इंजीनियर बेरोजगार हो जाएंगे। वही इस मांगों को लेकर एमडीडीए उपाध्याय बंशीधर तिवारी को ज्ञापन सौंप दिया है। अरविंद वर्मा, अध्यक्ष एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल इंजिनियर्स एंड टेक्निकल्स ने कहा कि एमडीडीए द्वारा बायलॉज में कही मनमानी बदलाव किए गए तो आंदोलन करेंगे।
इस मौके पर एसोसिएशन की ओर मांगी गई मांगे जिसमें ड्राफ्ट्समैनों और डिप्लोमा होल्डर्स को दी गई भवन मानचित्र स्वीकृत करवाने की सीमा को पूर्व की तरह 250 वर्ग मीटर ही रखा जाए। इसमें 250 वर्ग मीटर तक के व्यवसायिक मानचित्र बनाने की स्वीकृति प्रदान की जाए। साथही इंजीनियरों को मानचित्र स्वीकृत करवाने की सीमा को पहले की तरह 2 हेक्टेयर ही रखा जाए।
वही, मैदानी क्षेत्रों में एकल आवास के लिए न्यूनतम प्लॉट एरिया 50 की जगह 30 वर्ग मीटर के रखा जाए। साथ ही नाले से दूरी 10 मीटर की बजाय 5 मीटर रखी जाए। इसी के साथ मैदान में ओपन पार्किंग 23 वर्ग मीटर के स्थान पर 13.75 वर्ग मीटर हो।
इस दौरान एसोसिएशन का कहना है कि जब से विकास प्राधिकरणों का गठन हुआ है। तभी से इंजीनियर ड्राफ्ट्समैन तथा डिप्लोमा होल्डर्स को सभी प्रकार के मानचित्र बनाने और स्वीकृत कराने की स्वतंत्रता थी। वही वर्ष 2016 में अध्यादेश के जरिए इंजीनियरों को 2 हेक्टेयर व डिप्लोमा होल्डर्स एवं ड्राफ्ट्समैन को 250 वर्ग मीटर के दायरे में सीमित कर दिया गया। वही जिसमें अब नए संशोधन में इस दायरे को भी खत्म करने की साजिश की जा रही है।
वही इस मौके पर आर्किटेक्ट एसोसिएशन से रविंद वर्मा अध्यक्ष, संजय गुस्साई कोषाध्यक्ष , प्रवीण शर्मा उपाध्यक्ष , सपना कनौजिया मीडिया प्रभारी, इनके साथ दिनेश रियाल, राजेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र शाह,सनी आर्या,दीपक गुप्ता, रूपा प्रजापति, मनीषा, सुनील, राजीव थापा,अनिल यादव, प्रभात तिवारी, सुदेश सिंह, पंकज चौहान, हेमचंद, सचिन कुमार, तेजपाल, विकास जोशी, चंद्र मोहन, विकास जोशी, चंद्रमोहन, अमित ध्यानी, प्रेम भंडारी, सुभाष कोटनाला, कासिफ जमाल, ,धीरज सिंह , उपेंद्र सिंह, अनिल ठाकुर, शिव रावत, हिम्मत नेगी आदि उपस्थित रहे। वही जिसमें उत्तराखंड इंजिनियर्स एंड आर्किटेक्ट एसोसिएशन एमबीडीए उपाध्याय से वार्ता के लिए संयुक्त बैठक बुलाने की मांग उठाई है ।