आप सभी लोग 18001802525 पर संपर्क कर इस पुनीत कार्य से जुड़ सकते हैं! DM

देहरादून/उत्तराखण्ड: 04 SEP. – 2023: खबर…. राजधानी से सोमवार को आज जनपद देहरादून की डीएम  श्रीमती सोनिका के निर्देशन पर स्थापित डेंगू कंट्रोलरूम के माध्यम से जनमानस की  शिकायतों, समस्याओं, के निस्तारण के साथ ही चिकित्सा संबंधी परामर्श एवं फॉगिंग,बेड, प्लेटलेट्स उपलब्ध कराने में सहायता की जा रही है। डेंगू की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु स्थापित कंट्रोलरूम के माध्यम  से डेंगू से संबंधित विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। कंट्रोल रूम स्थापित होने से लेकर आज 7ः00 बजे तक  कुल  440 कॉल प्राप्त हुई।

जनपद देहरादून जनपद देहरादून जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विभिन्न स्थलों पर संचालित निर्माण कार्यों वाली जगह पर पानी न ठहरे यह सुनिश्चित कर लिया जाए। डेंगू का लार्वा मिलने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को समन्वय से कार्य करते हुए अपने-2 कार्य क्षेत्रान्तर्गत डेंगू के बचाव हेतु प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।

वही इस दौरान जनपद देहरादून की डीएम  श्रीमती सोनिका ने डेंगू नियंत्रण हेतु  डोनर्स  उपलब्ध कराने हेतु  एनजीओ से इस पुनीत कार्य में  जुड़ने का आह्वान किया। ऐसे एनजीओ, लोग 18001802525 पर संपर्क कर इस पुनीत कार्य से जुड़ सकते हैं। आज प्लेटलेट्स हेतु 25 कॉल, हॉस्पिटल बेड 3 कॉल, चिकित्सकीय परामर्श हेतु 6 कॉल, फॉगिंग हेतु 25 काल्स प्राप्त हुई प्राप्त हुई हैं। – आज  समय 7 .00pm बजे सायं तक कुल  60 कॉल प्राप्त हुई हैं, 55 का समाधान किया गया है। शेष पर निस्तारण की कार्यवाही गतिमान है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.