अग्रवाल ने अपने इस्तीफा के बाद समर्थको को ऐसा करने से रोका।

उत्तराखंड:: 16 मार्च 2025 रविवार को देहरादून स्थित सीएम आवास में पहुंचकर उत्तराखंड सरकार में वित्तीय एवं शहरी विकास कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को  अपना इस्तीफा सौपा।.**बता दे की  उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान विवादित टिप्पणी करने में घिरने के के बाद उत्तराखंड में प्रेमचंद अग्रवाल का विरोध चारों ओर किया जाने लगा जिसके बाद आज उन्होंने इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप दिया है.!* इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल जी के निवास स्थान पर आज शाम रविवार को इस्तीफे को देने के बाद  अग्रवाल जी के शुभ चिंतकों में यमुना कॉलोनी आवास पर भेंट करनी स्टार्ट करी जिस पर कुछ शुभ चिंतकों द्वारा भावनाओं में आकर देहरादून में बाज़ार बंद करने की बात की गई। जिसमे  मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल  द्वारा तुरंत अपने शुभ चिंतकों को कहा की अभी ऐसा कुछ करने की ज़रूरत नहीं है क्यूंकि मैंने अपने आप इस्तीफ़ा दिया है ।और हम सब उत्तराखंडी हैं । कोई पहाड़ी नहीं कोई मैदानी नहीं यह उत्तराखंड हम सबने लड़ झगड़कर इस उत्तराखंड को बनाया हैं। और हम सब एक हैं। आप सभी का प्यार और प्रेम मेरे साथ बना रहे में यही *आप सभी से चाहता हूँ सर्व समाज के लोगो से मेरा यहीं निवेदन है ।कल सोमवार को किसी भी प्रकार का विवाद/ प्रदर्शन ना किया जाये।* इस अवसर पर समस्त व्यापार मण्डल अध्यक्ष एवं शुभ चिंतकों ने उनकी बात का समर्थन करते हुए इस कॉल को स्थगित किया है।

 

 

*हम सर्व समाज के लोग एक ही माँग करते हैं की माननीय प्रेम चंद अग्रवाल जी के इस्तीफे को स्वीकार ना किया जाये।*

Leave A Reply

Your email address will not be published.