SHO के लाइन हाजिर के बाद, मां व बच्चों 4 की मौत का रहस्य से उठा पर्दा !

देहरादून/उत्तराखण्ड: 19,MARCH.. 2023, खबर… राजधानी से रविवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड (कुमांऊ)  में बागेश्वर के घिरौली जोशीगांव की एक महिला ने अपने तीन बच्चों साहित आत्महत्या की थी। इस दौरान इस मां और 3  बच्चों की आत्महत्या मामले एसपी हिमांशु कुमार ने बागेश्वर के कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया गया था। साथ ही एसपी का कहना है कि इस मामले में लापरवाही पर विभागीय जांच की जा रही है। वही कपकोट कोतवाली विवेचना में अन्य तथ्य सामने आने पर सख्त कार्रवाई होगी।

वही इस मौके पर उत्तराखण्ड पुलिस ने उक्त महिला की बेटी अंजलि  की ओर से लिखे गए 6 पेज का एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। जिसमें ने स्थानीय पुलिस और कर्ज वसूली वालों से त्रस्त होकर स्थानीय पुलिस पर सहयोग नहीं करने और कर्ज वसूली के लिए घर पर आने वालों के नाम लिखे हैं।

इस दौरान एसपी हिमांशु कुमार वर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसे यहा सुसाइड नोट महिला की 13 वर्ष की बेटी अंजलि ने लिखा है। जिसमें मृतक मां नंदी देवी के पिता भूपालराम कर्ज वसूली के लिए लोग घर पर आ रहे जिसमें परिवार के लोगों कर्ज वसूली वालो से परेशान थे। वही, सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी और देनदारी से परिवार के परेशान रहने जैसी बात लिखी है।  पुत्री अंजलि ने लिखा है कि उसकी मां नंदी देवी इसे लेकर मानसिक रूप से परेशान और दबाव में थी ।

गौरतलब है कि मृतक महिला शादीशुदा ने अपने 3 मासूम बच्चों साहित इस खौफनाक कांड से पूरा गांव दंग रह गया था। इस दौरान उनके कमरे में मुतक मॉ के साथ उसके 4 बच्चो की लाशें मिलने के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए। वही इस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी के बीच इस मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस पर भी काफी दबाव था। इस घटना के बाद से मृतक महिला के पति के लापता होने के बाद पुलिस हर तरह से गहन जांच करने में लगी हुई थी। और इस कांड के दो दिन की कड़ी मेहनत और सुराग की मदद से पुलिस ने इस कांड का खुलासा करने में कामयाबी हासिल कर ली।

साथ ही एसपी वर्मा ने ने जानकारी देते हुए कहा कि गत दिनों बागेश्वर के जोशीगांव में गोविंद बिष्ट के मकान में परिवार के साथ किराये पर रहने वाले भूपाल राम पुत्र हरीश राम, निवासी भनार घटबगड़, थाना कपकोट, बागेश्वर की 38 वर्षीया पत्नी नंदी देवी, 14 वर्षीया पुत्री अंजलि, 7 वर्षीय पुत्र कृष्णा व एक वर्षीय पुत्र भावेश की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई थी। वही उन सभी के शव कमरे में बिस्तर पर पड़े मिले थे। वही दोनों कमरे अंदर से बंद मिले थे। इस दौरान एसपी वर्मा ने बताया कि परिजनों को बुलाकर शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद अंत्येष्टि कर दी गई है।

वही इस दौरान एसपी हिमांशु कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की विवेचना कपकोट कोतवाली और CO को सौंपी गई है। स्थानीय पुलिस के स्तर से लापरवाही के आरोप की विभागीय जांच की जा रही है। सुसाइड नोट की भी जांच कराई जा रही है। उनका बिसरा जांच के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी आना बाकी है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.