एसीएस श्रीमती रतूड़ी ने सीएम की घोषणाओं पर सभी विभागों को स्पष्ट किया!
देहरादून/उत्तराखण्ड: 06 Nov.–2023: खबर…. राजधानी से सोमवार को देहरादून स्थित सचिवालय में अपर मुख्य सचिव उत्तराखण्ड सरकार श्रीमती राधा रतूड़ी ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही सचिवालय में एसीएस श्रीमती रतूड़ी ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के तहत विद्यालयी शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास तथा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
वही, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं के तहत किये जाने वाले कार्य शीर्ष प्राथमिकता और समयबद्धता पूरा करने के निर्देश दिए हैं। वही इस बैठक में अपर सचिव श्रीमती नमामि बंसल, योगेन्द्र यादव तथा सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
वही इस मौके पर एसीएस श्रीमती राधा रतूड़ी ने सभी विभागों को स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के सौ फीसदी पूरा होने तक घोषणाओं के कार्यों की नियमित, निरन्तर व कड़ी समीक्षा की जाएगी। घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सभी विभागों को ऑनरशिप लेनी होगी तथा मिशन मोड पर कार्य करना होगा। इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का विलम्ब एवं लापरवाही स्वीकार नही की जाएगी।