देहरादून/उत्तराखण्ड: 23-APRIL.. 2023, खबर… राजधानी से रविवार को उत्तरकाशी में बीते इस शनिवार 22 अप्रैल 2023 को विधि विधान के साथ शुभ मूर्हुत में मॉ गंगोत्री.यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आगाज हो गया हैं। वही इसके बाद आगामी 25 अप्रैल 2023 को केदारनाथ धाम और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं। वही इस बार की चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
वही दूसरे दिन आज रविवार को चमोली, रुद्रप्रयाग में सूत्रो के हवाले से मिली एक बड़ी दुखद घटना बाबा केदाननाथ धाम में हुई। वही सूत्रो के मुताबिक बाबा केदाननाथ धाम में उत्तराखंड सिविल एविएशन (यूकाडा) का फाइनेंशियल कंट्रोलर हेलीकॉप्टर की चपेट में आने से राज्य के एक अधिकारी की मौत हो गई। मिली ताजा जानकारी के अनुसर इस अधिकारी केदारनाथ में जब हेलीकॉप्टर सेवाओं से जुड़ी व्यवस्थाओं के निरीक्षण करने पहुंचे अमित की हेलीकॉप्टर के पंखे से गर्दन कटकर मौत हो गई । बीच वह हेलीकॉप्टर के पंखे की चपेट में आया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केदारनाथ हेलीपेड में जब हेलीकॉप्टर उसे उतरते वक्त पंखे से टकराकर यूकाडा के वित्त नियंत्रक सैनी की मौत हो गई है। वही यह हादसा उस वक्त हुआ जब (UCADA) के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरक्षण के लिए गए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक (UCADA) अधिकारी अमित कुमार सैनी उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण में फाइनेंस कंट्रोलर के पद पर तैनात था। यह दर्दनाक हादसा केदारनाथ धाम के हैलीपैड पर हुआ। सूत्रों की मानें तो जिस समय यह हादसा हुआ उस समय उत्तराखंड सिविल एविएशन के सीईओ भी वहां मौजूद थे । बता दें कि दो दिन बाद यानी 25 अप्रैल से केदारनाथ धाम यात्रा भी शुरू हो रही है।