देहरादून/उत्तराखण्ड: 18 AUGUST .. 2023, खबर… राजधानी से शुक्रवार को देहरादून स्थित डीबीएस महाविद्यालय में (ABVP) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद DBS कॉलेज इकाई ने पूर्व की भांति मेरिट के आधार पर पुनः दाखिला दिए जाने की मांग को लेकर प्राचार्य कक्ष में ताला लगा कर धरना प्रदर्शन व वि.वि के विरुद्ध नारेबाजी की गई।
वही इस मौके पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कॉलेज इकाई अध्यक्ष पियूष देव ने कहा की cuet दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से विफल रही है उत्तराखंड जैसे विषम परिस्थितियों वाले राज्य के विद्यार्थीयों के लिए यह प्रक्रिया किसी भी प्रकार से लाभकारी नही है इसके अतिरिक्त 12 th बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत भी पुनः परीक्षा लिया जाना विवि की दृष्टि में मान्यता प्राप्त बोर्ड की अस्तित्व पर भी प्रश्न चिन्ह के रूप में देखा जा रहा है।
इस अवसर पर जब तक विवि CUET वापस कर पूर्व की भांति दाखिला प्रक्रिया लागू नहीं करेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वही धरना प्रदर्शन करने वालो में स्वर्णिम खंडूरी, हर्षल दीप, विभाग छात्रा प्रमुख काजल पायल, गौरव राणा, नगर विस्तारक कंचन पंवार, विकास चौहान, आशुतोष, आशीष, सतोष, वेदांत, धीरज कुमार,अमन शाह, अंशुमान, संदीप, शालू, मिताली, अभिसेख, आंचल, मनमीत,प्रियंका,कुंदन,शरद,ऋतिक,नितिन,अंकुश, ध्रुव,आकांक्षा,आदि उपस्थित रहे।।