ABVP के छात्रो ने NSUI पर फर्जी मार्कशीट बनाने के आरोप पर दिया ज्ञापन!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 29 SEP.–2023: खबर…. राजधानी से शुक्रवार को देहरादून स्थित आज डीएवी महाविद्यालय में  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कॉलेज इकाई के द्वारा डीएवी (पीजी ) कालेज प्राचार्य डॉ. के.आर. जैन को CUET-2023  प्रवेश परीक्षा में फर्जी मार्कशीट बना कर महाविद्यालय में (BA, Bsc BCom)  में प्रवेश पर ज्ञापन दिया देकर कार्यवाही की मांग की।

इस दौरान  विद्यार्थी परिषद इस कृत्य के पीछे जो भी सम्मलित हैं, सभी पर कानूनी कार्यवाही की मांग करती हैं, जिससे छात्रों के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ न हो।  वही ज्ञापन देने में (एबीवीपी) कॉलेज इकाई के सुमित कुमार, ऋषभ मल्होत्रा, यशवंत पंवार, अमन जोशी, विपिन भट्ट, करन घाघट, हिमांशु सिलोरी, सागर तोमर, राहुल चौहान, दयाल बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

वही इस मौके पर  (एबीवीपी)  कॉलेज इकाई अध्यक्ष अलंकृत सेमवाल ने बताया कि NSUI के कार्यकर्ताओं द्वारा 05 से 30 हजार रुपये लेकर छात्र छात्राओं की CUET प्रवेश परीक्षा की नकली मार्कशीट बना कर छात्रों को प्रवेश दिलाये गए अब मेरिट के आधार पर छात्रों के प्रवेश के बाद छात्र अब खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।

 (एबीवीपी)  इकाई मन्त्री विकास टम्टा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने पूर्व में ही इस विषय की गंभीरता देखते हुए प्राचार्य के संज्ञान में प्राचार्य से मिली थी लेकिन प्राचार्य ने संदिग्ध लोग पर कार्यवाही न करते हुए NSUI के कार्यकर्ताओं का साथ दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.