कॉलेज के प्रशासन की लापरवाही के कारण हुई युवती की दर्दनाक मौत पर थाने में दर्ज रिपोर्ट।

देहरादून/उत्तराखण्ड: 20 Oct.–2023: खबर…. राजधानी से…. बृहस्पतिवार की रात, देहरादून स्थित डीएवी कॉलेज के ज़ूलोजी डिपार्टमेंट के बैक साईड वाली दीवार जो कि मानसिंगवाला रोड पर स्थित है। दीवार काफी दिनों से कमज़ोर थी, इसकी शिकायत कॉलेज प्रशासन को बार बार की गई थी। लेकिन कॉलेज प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया और ये घटना हो गई। करीब रात्रि 20.00 बजे रघुवीर तोमर पुत्र गोगडिया व उनकी बहन कु0 सुष्मिता तोमर पुत्री गोगडिया निवासीगण- ग्राम व पोस्ट- कोटा तपलाड, चकराता, देहरादून वहां से गुजर रहे थे, तभी अचानक डीएवी कॉलेज की पिछली दीवार उनके ऊपर गिर गयी जिससे दोनों जख्मी हो गये, जिसमें कु0 सुष्मिता तोमर को स्थानीय वैश नर्सिंग होम हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां कु0 सुष्मिता तोमर को मृत घोषित किया गया तथा रघुवीर तोमर उपरोक्त को गम्भीर चोट लगने के कारण दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सूत्रो के अनुसार रात्रि में ही राजकीय कोरोनेशन जिला चिकित्सालय में मृतका कु0 सुष्मिता तोमर के पंचायतनामा/पोस्टमार्टम कार्यवाही करायी गयी व शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया। पूछने पर कॉलेज के छात्रों व परिजनों द्वारा बताया गया कि उक्त दीवार काफी पुरानी व जीर्ण-शीर्ण अवस्था में थी, जिसके सम्बन्ध में कॉलेज प्रशासन को पूर्व में भी अवगत कराया गया था। रघुवीर तोमर की तहरीर पर थाना डालनवाला पर कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के सम्बन्ध में कोतवाली डालनवाला पर अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक देवेश खुगसाल चौकी प्रभारी करनपुर द्वारा सम्पादित की जा रही है। विवेचना प्रचलित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.