व्रत का आटा खाने से बड़ी संख्या में लोग बीमार SSP ने की अपील! सावधान

उत्तराखंड 31 मार्च 2025 सोमवार को देहरादून स्थित सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार सुबह के सबसे बड़े राजकीय धुन मेडिकल कॉलेज अस्पताल देहरादून में 30-31 मार्च नवरात्रों की रात को दून हॉस्पिटल की इमरजेंसी में सैकड़ों मरीज़ पहुंचे इलाज कराने ,जिनको कूटू का आटा खाने से poisoning की तकलीफ हुई।

जिसका संज्ञान लेकर देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अजय कुमार सिंह ने नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में ग्राहकों द्वारा कुट्टू के आटे का क्रय व सेवन किया जाता है,विगत दिवस कुट्टू के आटे के सेवन करने से कुछ लोगों का बीमार होना संज्ञान में आया है। करीब 90 व्यक्तियों द्वारा कुट्टू के आटे का सेवन करने के कारण बीमार होने पर उनका उपचार कोरोनेशन व दून चिकित्सालय में चल रहा है।
इस दौरान पुलिस द्वारा तत्काल उक्त प्रकरण का संज्ञान लिया गया तो जानकारी मिली कि विकास नगर क्षेत्र के लक्ष्मी ट्रेडर्स व शिवपाल चौहान निवासी विकासनगर जिसका शिमला बायपास पटेल नगर क्षेत्र में भी गोदाम है ।उक्त स्टोर ने कुतुबका आटा क्रय किया है_।
➡️अग्रवाल ट्रेड स्टोर दीपनगर

➡️लक्ष्मी स्टोर बंजारा वाला

➡️ संजय स्टोर करनपुर
➡️शर्मा स्टोर थाने से आगे रायपुर
केदारपुरम mdda कॉलोनी अग्रवाल ट्रेडर्स

कोहली ट्रेडर्स, दर्शनी गेट, उक्त विकासनगर,पटेलनगर, कोतवाली क्षेत्र से देहरादून के विभिन्न स्टोरों ,गोदामों में कुट्टू का आटा वितरित किया गया है। साथ ही पुलिस द्वारा तत्काल संबंधित दुकानों,गोदामों से उक्त कुट्टू के आटे को जप्त किया गया, व लगातार कार्रवाई जारी है।

एस.एस पी द्वारा*अपील:-आमजन से अनुरोध है कि जिनके द्वारा विकासनगर,पटेलनगर,कोतवाली के उक्त गोदाम या दुकानों से कुट्टू का आटा क्रय या वितरित किया गया है कृपया वह सभी उक्त कुट्टू के आटे का सेवन न करें , व कुट्टू के आटे की प्रमाणिकता के उपरांत ही उसका सेवन करे।*
*उक्त अपील दून पुलिस की तरफ से जनहित में जारी की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.