आइसना उत्तराखण्ड में अधिक संख्या में पत्रकारों का दल बल दिखाई देगा।

AISNA जल्द ही पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित भी करेगी!

उत्तराखण्डः 31-जनवरी. 2025 देहरादून स्थित ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन आइसना (AISNA) इकाई उत्तराखंड की ओर से* (GID) रेस्टोरेंट, हरिद्वार रोड स्थित देहरादून में एक अवश्यक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान आइसना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं संरक्षक उत्तराखंड श्री गुरदीप सिंह टोनी जी की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस आवश्यक बैठक में सभी सम्मानित सदस्य व्यक्तिगत/ रूप से उपस्थित हुए। साथ ही बैठक में सभी के सुझाव भी लिए गए।

इस बैठक में प्रदेश महासचिव ने सभी सदस्यों से कहा कि *ऑल इंडिया स्माल न्यूजपेपर्स एसोसिएशन (आइसना) (भारत राज्य पत्र में अधिकृत) द्वारा पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर एक जुटता के साथ कार्य करें।
इस मौके पर *आइसना उत्तराखंड प्रदेश महासचिव सोमपाल सिंह ने बैठक में प्रेस परिषद के प्रदेश पूर्व अध्यक्ष रवि अरोड़ा वरिष्ठ पत्रकार को आइसना में शामिल होने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान सोमपाल सिंह ने कहा कि जल्द ही पत्रकारों को विभिन्न समस्याओं को लेकर सूचना महानिदेशक से मुलाकात कर उन्हें पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं से अवगत भी कराया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने कहा की आगामी मार्च माह में जल्द ही एक कार्यक्रम होली पर सम्मान समारोह आयोजित भी करेगी जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जतायी।

वही इस बैठक के अंत में प्रदेश सचिव अफरोज खा ने कहा कि आगामी बैठक जल्द ही आयोजित की जाएगी। जिसमें आइसना की ओर अधिक संख्या बल दिखाई देगा।अधिक से अधिक सदस्य बनने पर जोर दिया जाए ताकि राज्य के जिलों में हम आइसना का गठन कर सके ।

इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश कार्यकारिणी के प्रतिनिधि एवं सभी सदस्यों ने अपने विचार रखें और कई विषयों से अवगत कराया। जिसमें मुख्य रूप से बैठक में प्रदेश महासचिव सोमपाल सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष धीरज पाल सिंह, प्रदेश सचिव अफरोज खां, प्रदेश पदाधिकारी ,अशोक रावत, कपिल भाटिया ,रवि अरोड़ा, जितेंद्र नय्यर, मेघा गोयल, नेहा नय्यर, अनुष्का शर्मा,सविता थलवाल , शुभम यादव, विश्वजीत सिंह ,इफ्तिखार अंसारी, जावेद खान, सलीम खान, अनिल आनंद, राजीव सचदेवा, अनिल गुरु आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।आइसना उत्तराखण्ड में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर एक जुटता के साथ कार्य करें! AISNA

Leave A Reply

Your email address will not be published.