देहरादून/उत्तराखण्ड: 22-MARCH.. 2023, खबर… राजधानी से बुद्धवार को नवसंवत्सर और चैत्र नवरात्रि के अवसर पर हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में देहरादून स्थित घंटाघर पर शाम 6.30 pmबजे अंबेडकर नगर मंडल द्वारा एक दीप हिंदू नववर्ष के नाम कार्यकर्म का आयोजन हुआ है । वही इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम क्षेत्रीय विधायक माननीय खजान दास व भा0जा0पा0 महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल , पुनीत मित्तल प्रदेश कोषाध्यक्ष द्वारा एक दीप हिंदू नव वर्ष के नाम दीप प्रज्वलन कर समस्त उत्तराखंड वासियों एवं जनता को हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
वही इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंकज शर्मा मंडल अध्यक्ष अंबेडकर नगर मंडल , वैभव अग्रवाल महामंत्री, अभिषेक नोडियाल महामंत्री विशाल गुप्ता , अर्जी डाबर , पवन त्रिपाठी,, दीपक जेठी , कुमारी प्रीति कंडवाल , हिमानी रावत , क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती चरणजीत कौर नागपाल , अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सन्तोख सिंह नागपाल , पार्षद रोहन चंदेल , पार्षद मनोज जाटव ,रमन अलग ,रितु मित्रा , अनूप गोयल ,अनिल संभालिया , लव अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, महिला मोर्चा अंबेडकर नगर मंडल अध्यक्ष श्रीमती अंशिता शर्मा आदि क्षेत्र की जनता उपस्थित थी।