देहरादून/उत्तराखण्ड: 19 Dec.–2023: खबर…. राजधानी से मंगलवार को देहरादून स्थित पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से 12 वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल। वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में वारंटियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दून पुलिस की बडी कामयाबी।
01: कोतवाली डालनवाला: 01 वारंटी गिरफ्तार ।
नाम पता वारंटी: आकाश कुमार पुत्र कोमल राम , निवासी म.न.-46 मन्नुगंज खुदबुड्डा , देहरादून
वाद संख्या-3250/2017, धारा-392 ,411 भादवि
02: कोतवाली डोईवाला: 01 वारंटी गिरफ्तार।
नाम पता वारंटी: श्री राम प्यारे पाठक पुत्र श्री धनेश्वर पाठक निवासी गली नम्बर 03 निर्मल बस्ती हर्रावाला देहरादून उम्र-49 वर्ष, वाद संख्या- 7/2023 धारा- 138 एन आई एक्ट
03: कोतवाली ऋषिकेश:
06 पुरुष व 02 महिलाओं सहित कुल 08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार।
01-दिलीप चौहान पुत्र विनय चौहान निवासी कार्यालय इमरजेंसी विभाग ब्लॉक सी ग्राउंड फ्लोर एम्स अस्पताल ऋषिकेश देहरादून
02-संजय टैगोर पुत्र ओमप्रकाश टैगोर निवासी जे जे ग्लास के सामने आईडीपीएल ऋषिकेश देहरादून
03-देशराज उर्फ जग्गा पुत्र खुशीराम निवासी झुग्गी झोपड़ी गोविंद नगर ऋषिकेश
04-प्रवेश पत्नी स्वर्गीय सतीश कुमार निवासी झुग्गी झोपड़ी गोविंद नगर ऋषिकेश
05-दीपक हाजरा पुत्र दुलाल हाजरा निवासी मुखर्जी मार्ग ढींगरा ट्रांसपोर्ट के सामने ऋषिकेश देहरादून
06-पवन पुत्र रामगोपाल निवासी झुग्गी झोपड़ी गोविंद नगर ऋषिकेश देहरादून
07-सावित्री पत्नी कंचन सिंह बनखंडी ऋषिकेश देहरादून
08-अनुराग पुत्र विजय कुमार निवासी मीरा नगर आईडीपीएल ऋषिकेश देहरादून
04: कोतवाली डोईवाला: 01 वारण्टी गिरफ्तार।
सोनू पुत्र चन्द्रदास निवासी ग्राम कुडकावाला थाना डोईवाला, देहरादून उम्र-24 वर्ष’वाद स0 418/2019 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट
05: कोतवाली नगर: 01 वारंटी गिरफ़्तार
विवरण गिरफ्तार वारंटी: वीरेन्द्र साहनी पुत्र शंकर साहनी निवासी काँवली रोड गुरुद्वारा के पास चौकी लक्ष्मणचौक कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र-30 वर्ष, वाद संख्या 5061/22 धारा 379/411 भादवि