IPS वृंदा ने जेल में बंद बाहुबली माफिया की बहू को रंगे हाथो जेल से गिरफ्तार किया!
उत्तर प्रदेश /उत्तराखण्ड:12-FEB.. 2023, उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के जिले की जेल में बंद बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी की बहू को IPS वृंदा शुक्ला ने गिरफ्तार किया। सूत्रो के मुताबिक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी निखत बानो की गिरफ्तारी के बाद ही आईपीएस (IPS) वृंदा शुक्ला का नाम सोशल मीडिया पर छा गया। वही इस मामले में रगौली चौकी प्रभारी श्याम देव सिंह द्वारा कर्वी कोतवाली में जेल अधीक्षक अशोक सागर, डिप्टी जेलर, एक सिपाही, अब्बास की पत्नी निखत और उनके ड्राइवर समेत पांच लोगों के खिलाफ धारा 387, 222, 186, 506, 201, 120क्च समेत अन्य कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सूत्रो के मुताबिक निखत बानो को 16 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वही इस गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के परिवार के खिलाफ इस कार्रवाई के बाद वृंदा शुक्ला की काफी चर्चा हो रही है। वही चित्रकूट जिला जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो को रंगे हाथ पकड़ने के लिए उन्होंने न ही वर्दी पहनी, और न ही पुलिस प्रशासन के किसी वाहन का प्रयोग किया। इसके बावजूद उन्होंने पूरे अभियान को अंजाम तक पहुंचाने में सफलता प्राप्त कर ली।
सूत्रो के मुताबिक निखत शुक्रवार को बंदी मुलाकाती रजिस्टर में नाम दर्ज कराए बिना अपने पति अब्बास से मिलने जेल पहुंची थीं। बताते चलें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब्बास अंसारी जिला जेल रगौली में लगभग दो माह से निरुद्ध हैं। शुक्रवार को जिला जेल में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला द्वारा छापेमारी की गई थी। वही जिसमें अब्बास से मिलने आईं निखत की तलाशी में मोबाइल समेत कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुईं। तलाशी के दौरान निखत ने पुलिस टीम को देख लेने और परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। जिसके बाद महिला सिपाहियों द्वारा निखत को जेल के बाहर से हिरासत में ले लिया गया था।
इस मौके पर निखत की गिरफ्तारी के पीछे इस बात का आरोप है कि वो हर रोज अपने पति अब्बास अंसारी से मिलने के लिए जेल में जाया करती थीं और वहां पर 4-5 घंटे शौहर के साथ बिताती थीं। वही आईपीएस वृंदा शुक्ला को जब मुखबिरों से इस बात की खबर मिली तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और इस पर कार्रवाई करने की ठान ली। वही इस दौरान जिले के एसपी वृंदा शुक्ला और जिलाधिकारी अभिषेक आनंद जिला जेल के औचक निरीक्षण पर पहुंच गए।
मिडियिा रिपोर्ट के अनुसार मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी निखत बानो की गिरफ्तारी के बाद ही आईपीएस वृंदा शुक्ला का नाम सोशल मीडिया पर छा गया। सुहैल देव भारतीय समाज पार्टी से विधायक अब्बास अंसारी इन दिनों चित्रकूट की जेल में बंद हैं। इस दौरान उनकी पत्नी निखत बिना किसी जानकारी और लिखित दस्तावेजों के उनसे मिलने के लिए रोजाना जेल में जाती थी। जैसे ही इस बात की खबर आईपीएस वृंदा शुक्ला को लगी उन्होंने इस एक्शन लिया। वही इस दौरान जेल में बिना किसी आपत्ति के मोबाइल फोन सहित दूसरी कई चीजों को लेकर अब्बास से मिलने उसकी पत्नी पहुंच जाती थी। वही इसी के साथ पुलिस को अब्बास अंसारी की पत्नी के पास से सऊदी अरब की कुछ मुद्राएं भी मिले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार वृंदा शुक्ला इस समय चित्रकूट की SP के पद पर तैनात हैं। इससे पहले नोएडा में DCP महिला सुरक्षा के पद पर तैनात थीं! इस घटना के बाद ही जेल के अंदर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के बाद नये जेलर सहित अन्य अधिकारियों की तैनाती कर दी गई थी।इसके बाद अब दूसरी घटना हो जाने से एक बार फिर से रगौली जेल सुर्खियों में आ गई।