देहरादून/उत्तराखण्ड: 30 Nov.–2023: खबर…. राजधानी से बृहस्पतिवार को देहरादून स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साइबर क्राईम सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। वही जिसमें पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन डॉ0 पूर्णिमा गर्ग के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सैल देहरादून तथा साइबर क्राईम सैल टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये पीड़ितों के खातों में रूपये 90,563/- (नब्बे हजार, पांच सौ त्रेसठ रुपये) की धनराशि वापस करायी गयी।
1- 15.10.2022 को पीड़ित नरोत्तम प्रसाद वशिष्ठ निवासी शमशेरगढ़ बालावाला, देहरादून को अज्ञात व्यक्ति द्वारा धनराशि धोखाधड़ी से प्राप्त की गयी। उपरोक्त सम्बंध में थाना रायपुर पर मुकदमा पंजीकृत हुआ। साइबर क्राईम सैल द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर पीड़ित के खाते में रूपये 70,563/- वापस करवाये गये।
2- 05.11.2023 को पीड़ित राजकिशोर सिंह राणा निवासी कृष्णापूरम माजरी माफी, देहरादून के साथ ऑनलाईन शॉपिंग के दौरान रूपये 20000/- की धोखाधड़ी हुयी, जिस पर साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पीड़ित के खाते में शत-प्रतिशत धनराशि रूपये 20,000/- वापस करवाये गये।
( दून पुलिस टीम- डॉ0 पूर्णिमा गर्ग – पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन जनपद- देहरादून ।
निरीक्षक सतबीर बिष्ट – प्रभारी साइबर क्राइम सैल
उ0नि0 निर्मल भट्ठ – साइबर क्राइम सैल
उ0नि0 दीपा मल्ल – साइबर क्राइम सैल
अ0उ0नि0 गब्बर सिंह – साइबर क्राइम सैल
हे0का0 हरीश चन्द्र जोशी – साइबर क्राइम सैल
म0आ0 रचना निराला – साइबर क्राइम सैल
कानि0 यादव सिंह – साइबर क्राइम सेल
कानि0 सूरज रावत – साइबर क्राइम सेल
1- किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें ।
2- किसी से अपना Password, OTP,CVV शेयर ना करें।
3- रिमोट एक्सैस एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं करें ।
4- अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें।
5- अन्जान QR कोड स्कैन ना करें । सोशल साईट पर अन्जान लोगों से मित्रता करते समय सतर्क रहें।
6- जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें ।
( दून पुलिस की आमजन से अपील है की किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर तत्काल अपनी शिकायत नजदीकी थाने अथवा साइबर क्राइम के टोल फ्री नम्बर- 1930 एवं www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करायें।)