देहरादून/उत्तराखण्ड: 10 Nov.–2023: शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी देहरादून में सुबह से बादल छाए रहे। किन्तु बावजूद इसके बाजारों में सुबह से ही रौनक देखने को मिली। धनतेरस के साथ ही पांच दिवसीय दीपावली उत्सव शुरू हो गया।इस अवसर पर धनतेरस का पर्व पर धन के देवता कुबेरजी और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है।त्रयोदशी तिथि 10 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 36 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 11 नवंबर को दोपहर 01 बजकर 58 तक रहेगी!
दीपावली से पहले धनतेरस के अवसर पर बाजारों में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली। इस दौरान लोगों ने जमकर दीपावली की खरीदारी की। ग्राहकों की भीड़ देखकर दुकानदारों काफी खुश दिखाई दिए। वही, बाजारों में बर्तन, आभूषण, कपड़े और ऑटोमाेबाइल के प्रतिष्ठान सजे दिखाई पड़े।साथ ही मूर्तियों की दुकान भी पटरियों पर लगी दिखाई पड़ीं। इस दौरान गणेश और लक्ष्मी पूजा के लिए मूर्तियां भी खरीदी जाएंगी। देहरादून में सभी जगह बाजारो में छोटे से लेकर बड़ी दुकानो पर बर्तन व अन्य घरेलू समान खरीदने की भीड़ उमड़ी देखने को मिली। इस धनतेरस से व्यपारियों के चेहरे भी खिले खिले दिखाई दे रहे थे। आज ही के दिन झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता जा है वही जिसमें धनतेरस पर मंहगे दामो पर झाडू बिकी लोगो ने जमकर खरीद दारी की।
वही इस दौरान मान्यता है कि धनतेरस पर खरीदी गई वस्तुओं में 13 गुना वृद्धि होती है। धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदने का विशेष महत्व होता है। वहीं, बाजारों में सोने-चांदी के आभूषणों की बुकिंग के साथ ही माता की मूर्ति खरीदने के लिए भीड़ लगी रही।इस धनतेरस पर्व पर भी कई करोड़ रुपये का कारोबार होगा।
वहीं, आचार्य उपाध्यय ने बताया कि त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ शुक्रवार को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से शुरू होकर शनिवार को दोपहर में 1 बजकर 57 मिनट तक रहेगी। धनतेरस पर पूजा का मुहूर्त शाम 5:47 से शुरू होकर शाम 7:47 बजे तक रहेगा।