अद्भुत रूप में श्रीराम का भरत मिलाप, इस भावुक बेला में सभी की आंखें नम हो गई!
दून में 2 मिनट के इस अद्भुत लीला को देखने के लिए सैकड़ो लोग वहां घण्टो से इक्कठा रहें।
देहरादून/उत्तराखण्ड: 25 Oct.–2023: खबर…. राजधानी से बुद्धवार को देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में आज बन्नो बिरादरी दशहरा कमेटी द्वारा 76 दशहरा महोत्सव भरत मिलाप द्वारा संपन्न हुआ। वही परेड ग्राउंड देहरादून में लोगों के भीड़ के बीच भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का मिलाप हुआ। श्री राम भरत को गले से लगा लेते हैं और इस भावुक बेला में सभी की आंखें नम हो जाती हैं। इ 2 मिनट के इस अद्भुत लीला को देखने के लिए लाखों लोग वहां घण्टो से इक्कठा रहें। वही पूरा वातावरण श्री राम के उद्घोष से गुंजायमान हो गया।
वही इस दौरान मीडिया प्रभारी संजीव विज द्वारा बताया गया कि शोभा यात्रा का शुभारंभ कालिका मंदिर मार्ग स्थित कालिका मंदिर से चकराता रोड होते हुए घंटाघर,गांधी पार्क, एश्लेहॉल से परेड ग्राउंड पहुंचा वहां पर भरत मिलाप हुआIवही इस मौके पर मुख्य रूप से दशहरा कमेटी बन्नू बिरादरी के अध्यक्ष संतोख सिंह नागपाल ,योगेश व्यास, तरनजीत सिंह (मनी),जसविंदर सिंह (जस्सी) प्रवेश अरोड़ा , मुकेश पंडित जी, ऋषि अरोड़ा , दीपक ग्रोवर, पंकज कालरा , मनोज साहनी ,इशांत शर्मा ,हरजीत सिंह,रमन अलग, सतीश साहनी ,एवं क्षेत्र के गणमान्य सदस्य उपस्थित हुए।
इस दृश्य भरत मिलाप का दशहरा कमेटी बन्नू बिरादरी की ओर से मंचन किया गया। । श्री राम की शोभायात्रा चकराता रोड, कनाट प्लेस, घंटाघर से होती हुई परेड ग्राउंड पहुंची। श्रद्धालु बैंड बाजों और पंजाब-मुंबई के ढोल की थाप पर थिरक रहे थे। शोभायात्रा में श्री राम परिवार, अशोक वाटिका, शिव परिवार समेत कई झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। वही इसी के साथ बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी द्वारा पुलिस प्रशासन ,नगर निगम नगर के कर्मचारी व स्मार्ट सिटी के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में जो सहयोग किया है उसका आभार व्यक्त किया है ।
वही इस इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग उत्तराखंड डॉक्टर आरके जैन जी उपस्थित हुए विशिष्ट अतिथियों में महंत श्री 108 कृष्णागिरी जी महाराज टपकेश्वर मंदिर, रमिन्द्री मंद्रवाल जी( डिप्टी रजिस्टार कोऑपरेटिव,) अशोक वर्मा (पूर्व अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग)एवं श्रीमती नीता विरमानी जी (समाज सेविका द्वारा संपन्न हुआ शोभा यात्रा में मुख्य रूप से चार रथ, बैंड बाजे ,चार ऊंट ,7 झांकियां, नासिक ढोल ,पंजाब का प्रसिद्ध पाइप बैंड, रुड़की का प्रमुख अंकित डी०जे०द्वारा लोगों का मन मोह लिया गयाIबन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी द्वारा पुलिस प्रशासन ,नगर निगम नगर के कर्मचारी व स्मार्ट सिटी के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में जो सहयोग किया है उसका आभार व्यक्त किया है ।
झांकियां का स्वरूप बहुत ही सुंदर एवं अलौकिक रूप था श्री राम प्रभु का किरदार महेश जयसवाल द्वारा श्री लक्ष्मण जी का किरदार अनुज डोरा द्वारा श्री भरत जी का किरदार रवि फुकेला जी द्वारा शत्रुघ्न जी का किरदार अंश श्रीवास्तव जी द्वारा सीता माता का किरदार काजल वर्मा जी द्वारा एवं मुख्य रूप से हनुमान जी का किरदार वेद प्रकाश शर्मा (वैदू पंडित)जी द्वारा पिछले 20 वर्षों से किया जा रहा है।