दून पुलिस ने अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध की बड़ी कार्रवाई!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 23Oct.–2023: खबर…. राजधानी से सोमवार को देहरादून स्थित रायपुर थाना   क्षेंत्र के अंतर्गत सोमवार को आज देर शाम  देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अजय सिंह के  समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वही इस  निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 23-10-23 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण कर फड़- फेरी का सामान, ठेली व अन्य सामान लगाने वाले दुकानदारों के विरुद्ध अभियान चलाया गया जिसमें अलग-अलग स्थानों पर अतिक्रमण हटाए जाने हेतु 05 टीमें बनाकर रवाना की गई।

आज वही इस दौरान जनपद देहरादून में  गठित पुलिस टीमों द्वारा  ऐसे 35 दुकानदारों का पुलिस एक्ट में चालान कर 17500/-रुपये जुर्माना वसूला गया। साथ ही चूना भट्टा से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से नालापानी चौक, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से डील, महाराणा प्रताप चौक से शिव मंदिर तथा शिव मंदिर से चक्की नंबर चार तक दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लगाये गये फड़ फेरी के सामान, ठेली तथा अन्य सामान को हटाया गया, एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने- अपने थाना क्षेत्रों में अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने की निर्देश दिये हैं!  एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने- अपने थाना क्षेत्रों में अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने की निर्देश दिये हैं!

Leave A Reply

Your email address will not be published.