दून पुलिस अपराधियों को सुधर जाओ नहीं तो जेल जाओ, का पाठ पढ़ाती!

चोरी की 04 स्कूटीयों के साथ 01 शातिर वाहन चोर आया प्रेमनगर पुलिस की गिरफ्त में!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 14 Oct.–2023: खबर…. राजधानी से शनिवार को देहरादून स्थित  थाना प्रेमनगर पर वादी शुभम लिम्बु पुत्र लाल सिंह लिम्बु निवासी -15/1 सेवली बडोवाला देहरादून द्वारा सूचना दी कि दिनांक 07/09/23  को उनकी स्कूटी को कालरा स्वीट शाँप प्रेमनगर से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है । उक्त तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर पर तत्काल मु0अ0स0 193/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात का पंजीकृत किया गया। वाहन चोरी की घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष प्रेमनगर को आवश्यक निर्देश देते हुए एक टीम का गठन किया गया।
वही इस दौरान  पुलिस टीम की सटीक पतारसी – सुरागरसी व सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से लाभप्रद सूचनाएं प्राप्त हुई, जिसके आधार पर कल दिनांक 13/10/23 को पुलिस द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त राहुल पुत्र राकेश कुमार गंगोली निवासी कांवली रोड़ इन्द्रेश नगर कोतवाली नगर देहरादून को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से थाना प्रेमनगर से चोरी की गई स्कूटी UK07BS 3910 के साथ 03 अन्य चोरी की स्कूटियां भी बरामद हुई।
 पुलिस को पूछताछ का विवरणः-  अभियुक्त राहुल ने पूछताछ करने पर बताया कि मैने पिछले महीने प्रेमनगर बजार से स्कूटी चोरी की थी तथा 03 अन्य स्कूटीयां देहरादून में अलग अलग स्थानों से चोरी की गयी थी, जिनको मैने पकड़े जाने के डर से अलग- अलग स्थानो पर छिपाया था। मेरी आर्थिक स्थिति ठीक ना होने व मेरे ऊपर काफी कर्जा होने के कारण मैंने उक्त स्कूटीया चोरी की थी। अभियुक्त से बरामद चोरी के अन्य स्कूटीयों के संबंध में जनपद के अन्य थानों से जानकारी की जा रही है, साथ ही अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।
 बरामद स्कूटियों का विवरणः –  नाम पता अभियुक्त : राहुल गंगोली पुत्र राकेश कुमार गंगोली निवासी कांवली रोड़, इन्द्रेश नगर, कोतवाली नगर, देहरादून उम्र-27 वर्ष है। 
1- स्कूटी बिना नम्बर सम्बन्धित  मु0अ0स0 193/2023 धारा 379 भादवि चालानी थाना प्रेमनगर देहरादून
2- स्कूटी एक्टिवा बिना नम्बर ग्रे कलर
3- स्कूटी रंग ग्रे बिना नम्बर की
4- स्कूटी रंग ग्रे बिना नम्बर की
वही दुसरी ओर मिली खबर के अनुसार….देहरादून/उत्तराखण्ड: 14 Oct.–2023: खबर…. राजधानी से शनिवार को देहरादून स्थितडोईवाला पुलिस द्वारा 05 घन्टे मे शातिर वाहन चोर को चोरी की गयी मोटर साईकिल के साथ किया गिरफ्तार !  वही इस दौरान थाना डोईवाला पर दिनांक 13.10.2023 वादी  अनूप कोहली पुत्र धनीलाल कोहली निवासी H.NO-T-2/248 ITBP सीमाद्वार देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 12.10.23 को अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 संख्या UK07DC-4025 (यामाहा) NH-72 कैफे के पास, कुंआवाला से चोरी कर ली गयी है। प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 320/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
वही इस दिनांक 13/10/23 को पुलिस टीम द्वारा दौराने वाहन चेकिंग घिस्सरपडी रोड़ हर्रावाला, डोईवाला से घटना में संलिप्त अभियुक्त नीरज पुत्र सोमपाल को चोरी गयी यामाहा मोटर साईकिल संख्या- UK 07 DC-4025  के साथ गिरफ्तार किया गया।  अभियुक्त उपरोक्त के आपराधिक इतिहास की जानकरी की जा रही है।
बरामदगी विवरण :  यामाहा मोटर साईकिल संख्या- UK07DC-4025  नीला रंग
 गिरफ्तार अभियुक्त विवरण  : अभियुक्त नीरज पुत्र सोमपाल निवासी-सरिया फक्ट्री के पास अफजलगढ, जिला बिजनौर हाल-  मौहल्ला कडच्छ, थाना ज्वालापुर, हरिद्वार उम्र-30 वर्ष

Leave A Reply

Your email address will not be published.