भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, भारत ने पाक को ऐसी चटाया धूल!, PM व CM ने दी बधाई!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 14 Oct.–2023: खबर…. राजधानी से शनिवार को आज  विश्वकप के मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया है। गुजरात के अहमदाबाद में वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला खेला गया। वही इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम इंडिया की जीत पर बधाई दी है। इस जीत पर देश के तमाम नेता भारतीय टीम को बधाई दे रहे हैं।  नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का उत्साह देखते ही बन रहा था।

बता दे कि  टीम इंडिया ने अपने तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान (IND vs PAK) को 7 विकेट से पस्त कर जीत की हैट्रिक पूरी की।    दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम  भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया।  वही   इस तरह टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अजेय रहने का रिकॉर्ड भी कायम रखा।  वही इसी के साथ  भारत की विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ यह लगातार 8वीं जीत है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बाबत ट्वीट कर लिखा, ‘हर तरफ टीम इंडिया, अहमदाबाद में टीम इंडिया की शानदार जीत। टीम इंडिया को इस जीत के लिए बधाई और आगे की मैच के लिए शुभकामनाएं।’ ‘टीम इंडिया की जीत पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, आसमान में ऊंचाई पर उड़ रहा तिरंगा। भारतीय गेंदबाजी ने विरोधियों को 200 रनों से कम में रोककर अहम योगदान दिया।  वही  बल्लेबाजी यूनिट ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और आसानी से लक्ष्य को हासिल किया। इसी के साथ जोरदार जीत दर्ज करने के लिए रोहित शर्मा व पूरी टीम को बधाई। पाकिस्तान को हराने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया , ट्वीट करते हुए सीएम योगी ने लिखा- भारत माता की जय। वहीं पीएम मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी।

वही इस अवसर पर  उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन से क्रिकेट विश्व कप के लीग मैच में पाकिस्तान के विरूद्ध शानदान एतिहासिक विजय पर सभी खिलाड़ियों एवं समस्त खेल प्रेमियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। वही मुख्यमंत्री ने स्वयं भी टेलीविजन पर प्रसारित इस मैच का कुछ समय लाइव प्रसारण देखा।

 मिली ताजा जानकारी के अनुसार अहमदाबाद में खेले गए इस महामुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 192 रन का टारगेट दिया था। वही टीम इंडिया ने 30.3 ओवर में 3 विकेट पर 192 रन बनाए। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली। वही रोहित ने 63 गेंदों पर 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए। साथ ही  रोहित ने 36 गेंदों पर हाफ सेंचुरी पूरी की। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कुल स्कोर में अभी 23 रन जुड़े थे कि वर्ल्ड कप में डेब्यू मैच खेलने वाले शुभमन गिल 4 चौकों की मदद से 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली भी 18 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गए। साथ ही श्रेयस अय्यर ने नाबाद 53 रन बनाए जबकि केएल राहुल 19 रन पर नाबाद लौटे। वही पाकिस्तान की ओर से पेसर शाहीन अफरीदी ने 2 जबकि हसन अली ने 1 विकेट लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.