देहरादून/उत्तराखण्ड: 25 SEP.–2023: खबर…. राजधानी से सोमवार को देहरादून स्थित समस्त अनुज्ञापी देशी,विदेशी मदिरा, बीयर की फुटकर दुकान, आदि समस्त अनुज्ञापनों को जनपद देहरादून की जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आदेशित किया है कि 02 अक्टूबर , गांधी जंयती के अवसर पर मदिरा दुकानों, समस्त अनुज्ञापनों का बन्द रखने के रखेंगे। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में आदेश का पालन करवाने के निर्देश दिए।
वही इसी के साथ आज कलेक्ट्रेट देहरादून में जनसुनवाई का आयोजन के दौरान देहरादून की जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जनसुनवाई में आज 96 शिकायतें प्राप्त हुई। इस मौके पर डीएम सोनिका ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करेंए शिकायतकर्ता को भी शिकायत की स्थिति से अवगत कराएं। साथ ही जिलाधिकारी ने फरियादियों, शिकायतकर्ताओं से अनुरोध किया कि वे अपनी शिकायतों के संबंध में स्वयं मिलें। किसी अन्य के माध्यम से पत्रध्आवेदन देने से बचें साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी अन्य द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे आवेदन पर शिकायतकर्ता से ही आवेदन प्राप्त करने को कहें।
वही इस दौरान जनपद देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त आबकारी निरीक्षक को निर्देश दिए कि अपने-2 क्षेत्रों में समस्त आबकारी अनुज्ञापनों को 02 अक्टूबर 2023 को पूर्णतया बन्द (सील) करना सुनिश्चित करेंगे।वही इस आदेश का अनुपालन समस्त जनपद में कड़ाई से करना सुनिश्चित करेंगे।