दून अस्पताल में 2 जन औषधि केंद्र, यह जनता के लिए सरकार द्वारा की जाने वाली मदद है!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 20-SEP.–2023: खबर…. राजधानी से बुद्धवार को देहरादून स्थित राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय देहरादून के न्यू ओपीडी ब्लाक भवन के परिसार में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के नए कक्ष का उद्घाटन  का मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखंड सरकार डॉ0 धन सिंह रावत के कर कमल द्वारा किया गया।  वही इससे पहले जन औषधि केंद्र मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के ओपीडी भवन के ग्राउंड फ्लोर पर अस्थाई रूप से संचालित किया जा रहा था!

 बता दे कि चिकित्सकों की मनमानी के चलते अधिकांश जन औषधि केंद्र सूने पड़े हैं। यहां मरीजों के लिए बाजार दर से बेहद कम कीमत पर दवाएं उपलब्ध हैं।सरकारी अस्पतालों में अधिकारी बार-बार यह दावा करते हैं कि चिकित्सकों को जेनेरिक दवा ही लिखने के निर्देश दिए गए हैं। जो दवाएं अस्पताल में उपलब्ध नहीं हैं, वह कम दाम पर जन औषधि केंद्र पर मिल जाएगी!

इस दौरान दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सायना ने बताया कि जन औषधि केंद्र खोलने के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से एक प्रस्ताव निकाला गया था ! इसमें आम लोग भी आ सकते हैं। वही इसी के साथ डॉ. सयाना ने बताया कि दून  अस्पताल की न्यू  ओपीडी ब्लॉक और पुरानी बिल्डिंग के महिला विंग में जन औषधि केंद्र खुला हुआ है।  साथ ही तीसरा जन औषधि केंद्र पुरानी बिल्डिंग में और चौथा नई बिल्डिंग में इमरजेंसी के आसपास खोला जाएगा,

वही जिसमें  हर जगह मरीजों को दवा मिल सके।  वही इस जन औषधि केंद्र एक ओर खुलने से अब सभी मरीजों को अब सस्ते दामों एवं आसानी से दवाइयां मिलेगी। जिसमें जन औषधि केंद्र से महंगाई के इस दौर में गरीब मरीजों को इलाज में सहायता मिल रही है। यह गरीब जनता के लिए सरकार द्वारा की जाने वाली मदद है। वही इसी के साथ  अधिकांश चिकित्सक ब्रांडेड दवा लिख रहे हैं। लोग स्वयं जागरूक होकर जन औषधि केंद्र पर आ रहे है।

वही इस मौके पर दून मेडिकल कॉलेज के   फार्मेसिस्ट ने बताया कि जेनेरिक दवाएं भी ब्रांडेड दवा की ही तरह काम करती हैं, लेकिन चिकित्सक जेनेरिक दवाई लिखते ही नहीं। बताया कि जन औषधि केंद्र पर तकरीबन हर बीमारी की दवा उपलब्ध है। ब्रांडेड के मुकाबले इसके दाम भी बहुत कम हैं। जरूरत इस बात की है कि चिकित्सक ज्यादा से ज्यादा जेनेरिक दवा लिखें।

वही इस मौके पर दून अस्पताल के एमएस डॉ0 अनुराग अग्रवाल  एवं डिप्टी एमएस डॉ0 धंजय डोभाल,,  फार्मेसिस्ट, सीपीआररो महेंद्र भंडारी एवं दीपक राणा, समीर तमाम डॉक्टर और स्टाफ उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.