बड़े दिन में MS प्रो0 अनुराग ने दी दून अस्पताल में कुछ राहत भरी खबर..!
गंभीर रूप के डेंगू मरीजों की संख्या में कुछ गिरावट आई!
देहरादून/उत्तराखण्ड: 13 SEP. – 2023: खबर…. राजधानी से बुद्धवार को देहरादून स्थित राजकीय दून मेडिकल चिकित्सालय में आज डेंगू और उससे मिलते जुलते बुखार के लगभग 80 मरीज भर्ती है। वही इस दौरान चिकित्सालय प्रशासन द्वारा डेंगू के लिए 120 शैय्या रिजर्व की गई है। साथ ही आज 10 आईसीयू बेड तथा लगभग 30 बेड ऑक्सीजन के रिक्त है। वही जिसमें यह देखा गया है कि पिछले दो-तीन दिन से गंभीर रूप के डेंगू मरीजों की संख्या में कुछ गिरावट आई है। तथा अधिकांश मरीज जल्दी ठीक होकर घर जा रहे हैं।
वही इसी के साथ दून अस्पताल के ब्लड बैंक में भी, जो कि 24 घंटे मरीजों की सेवा के लिए तत्पर है, पर्याप्त मात्रा में रक्त व प्लेटलेट उपलब्ध है। मांग के अनुसार तथा मांग के अनुसार प्लेटलेट्स लगभग सभी मरीजों को उपलब्ध करा दी जा रही है।
इस मौके पर राजकीय दून मेडिकल अस्पताल के (MS) एमएस प्रो0/ डॉक्टर अनुराग अग्रवाल ने सभी से अपील है की डेंगू की इस महामारी से हम सब मिलकर सामना कर सकते हैं। बुखार, बदन दर्द होने पर अपने डॉक्टर को जरूर मिले।
वही इसी के साथ आसपास पानी जमा ना होने दे, पूरी बाजू के कपड़े पहने, व मच्छरदानी का उपयोग करें। ओपीडी में भी जहां पिछले दिनों 2800 से अधिक मरीज आ रहे थे अब मरीजों की संख्या लगभग 2500 के करीब है तथा इमरजेंसी में पिछले दिनों 600 से अधिक मरीज आ रहे थे अब संख्या 500 की लगभग रह गई है।