देहरादून/उत्तराखण्ड: 13 AUGUST .. 2023, खबर… राजधानी से रविवार को मिली ताजा जानकारी के अनुसार देहरादून स्थित मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 11 अगस्त से 14 अगस्त 2023 तक भारी से भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है बारिश से लोगों को अभी जल्दी निजात मिलने के आसार नहीं हैं.. देहरादून जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए एक दिन 14 अगस्त को कक्षा 1 से 12वीं तक सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए है। वही इसी के साथ मौसम विभाग ने आपदा प्रभावित इलाके के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत जारी की है। वही जिसमें स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले कक्षा 1 से 12वी तक स्कूल बंद के आदेश जारी!
आज देहरादून स्थित कार्यालय जिला सूचना अधिकारी देहरादून से मिली सूचना के अनुसार, देहरादून की डीएम श्रीमति सोनिका द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून को समस्त स्कूलों एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर आदेशों का परिपालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। वही इस दौरान जनपद देहरादून की (डीएम ) जिलाधिकारी श्रीमति सोनिका की तरफ से जारी आदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों को एक दिन के लिए बंद रखने को भी कहा गया है।
वही जिसमें जनपद में सभी स्कूल को छुट्टी का आदेश सरकारी, अर्द्ध सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा। वही इस दौरान जनपद देहरादून में बारिश की वजह से नदी और नाले उफान पर हैं। नदी नालों का तेज बहाव होने की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया. 14 अगस्त सोमवार को कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है।