डीएवी की स्नातक की अंतिम मेरिट सूची की जारी, बाकी छात्रो को मिल सकता है मौका !

प्राचार्य प्रो जैनने CUET  2023 के आधार पर dav pg.की प्रवेश की अंतिम मेरिट सूची जारी की"

देहरादून/उत्तराखण्ड: 06 AUGUST .. 2023, खबर… राजधानी से रविवार को देहरादून स्थित  डीएवी कॉलेज, देहरादून द्वारा CUET 2023 स्नातक परीक्षा परिणाम के आधार पर बी.ए., बी.एससी., बी.कॉम. (B.A., B.Sc., B.Com.) प्रथम वर्ष में प्रवेश के ईच्छुक उन सभी छात्र छात्राओं के लिए, जिन्होंने CUET  2023 की परीक्षा दी है, तथा कॉलेज में (NTA) एन टी ए स्कोर के साथ आवेदन किया है, उन सभी की अंतिम वेटिंग मेरिट जारी कर दी हैl
डीएवी  महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के. आर. जैन के अनुसार दिनांक 7 और 8 अगस्त 2023 को इस अंतिम प्रतीक्षा मेरिट सूची में स्थान पाने वाले छात्रों को सत्र 2023 -24 के लिए बी.ए., बी.एससी. और बी.कॉम.. (B.A., B.Sc., B.Com.)  प्रथम वर्ष में प्रवेश कमेटी द्वारा निर्धारित समय प्रातः 10:30 amसे अपराह्न 1:30 pm तक प्रवेश दिए जायेंगे l

कॉलेज, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के. आर. जैन ने बताया कि इस अंतिम मेरिट सूची में आने वाले छात्र / छात्रा अपनी संबंधित कमेटी के सामने एप्लीकेशन फॉर्म की दो प्रतियां तथा अपेक्षित प्रमाण पत्रों के साथ रिपोर्ट करें करना है, जिससे उन्हें कॉलेज में प्रवेश दिये जाने की कार्यवाही की जा सके l

वही इस मौके पर  प्रवेश प्रक्रिया समिति के समन्वयक प्रो. प्रो. रमेश शर्मा ने बताया कि प्रवेश समितियां द्वारा कॉलेज में(B.A., B.Sc., B.Com.) प्रवेश की अंतिम मेरिट सूची के साथ साथ, मुख्य मेरिट सूची तथा प्रथम वेटिंग मेरिट सूची के अब तक प्रवेश न ले पाने वाले छात्रों को भी 7 और 8 अगस्त को प्रवेश दिया जाएगा  l वही जिसमें  बाकी छात्रो को मौका मिल सकता है l

इसी के साथ  कालेज के मीडिया प्रभारी डॉ0 रवि शरण दीक्षित ने बताया कि डीएवी (पीजी) कॉलेज में सीयूईटी यूजी के परिणाम के आधार पर बीए, बीएससी और बीकॉम .(B.A., B.Sc. and B.Com)  पहले वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।वही जिसमें   (B.A., B.Sc. and B.Com)  प्रथम वर्ष में प्रवेश के संबंध में डीएवी (पीजी) कॉलेज, देहरादून में CUET  2023 स्नातक परीक्षा परिणाम के आधार पर बी.ए., बी.एससी., बी.कॉम.(B.A., B.Sc. and B.Com)  प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया दो दिन अर्थात 4 और 5 अगस्त 2023 तक पहाड़ों पर तथा बाहरी राज्यों मे भारी वर्षा के कारण तथा छात्र संगठनों की मांग पर तिथि बढ़ाई गई। इस दौरान प्राचार्य की ओर से  CUET 2023 परिणाम के आधार पर सत्र 2023 -24 के लिए बी.ए., बी.एससी. और बी.कॉम. प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं। प्रवेश प्रक्रिया हेतु कमेटी का निर्धारित समय 10:30am से 1:30pm तक रहेगा l

Leave A Reply

Your email address will not be published.