MDDA फ्लैट में मस्जिद, मदरसा मामले पर मंत्री ने VC को FIR दर्ज के निर्देश !

देहरादून/उत्तराखण्ड: 05 AUGUST .. 2023, खबर… राजधानी से शनिवार को आज देहरादून स्थित  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने एम०डी०डी०ए० कालोनी, डालनवाला, देहरादून में मस्जिद निर्माण हेतु प्लॉट आवंटन करने के संबंध में विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर और सोशल मीडिया में वायरल पत्र का संज्ञान लेते हुए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को वायरल पत्र में उल्लेखित अनुरोध पर हुई कार्यवाही को निरस्त करने और और ऐसा कृत्य करने वाले अज्ञात व्यक्ति के ख़िलाफ़ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए।

बता दे कि विगत दिनों में 31 जुलाई को प्राप्त जानकारी में देहरादून स्थित एमडीडीए कालोनी डालनवाला में एमडीडीए विभाग की ओर से आवंटित फ्लैट जिसमें EWSकॉलोनी में आवासीय भवन संख्या 192.193 को तोड़कर मस्जिद और मदरसा बना दिया गया। वही इसमें सामूहिक रूप से नमाज पढ़ी जा रही थी।

इस दौरान सूचना मिलने पर देहरादून जनपद के एडीएम प्रशासन के निर्देश पर एमडीडीए ने 31 जुलाई को निर्माण सील करने के आदेश पारित किए थे। वही जिसमें सूत्रो की माने तो इस कार्रवाई से एक दिन पहले 30 जुलाई रविवार के दिन इस भवन/फ्लैट स्वामी लतीफुर्रहमान ने एमडीडीए में एक शपथपत्र प्रस्तुत कर भवन को पूर्व की भांति ठीक करने की बात कही और इसके लिए एक सप्ताह का समय मांगा। जिसके बाद एमडीडीए सचिव सचिव एमएस बरनिया ने रविवार को ही शपथपत्र स्वीकार कर कार्रवाई को स्थगित कर दिया।

वही  फ्लैट/भवन स्वामी के शपथ पत्र पर एमडीडीए विभाग देहरादून ने इस कार्रवाई को स्थगित कर दिया। वही क्षेत्र के लोगो ने इस कार्यावाही पर जमकर प्रर्दशन किया। वही इस फ्लैट में सीलिंग के दौरान कोई विवाद न हो इसके लिए देहरादून के एसएसपी को पत्र लिखकर फोर्स की मांग भी की गई थी।

वही  आज मंत्री गणेश जोशी ने अपने पत्र में उपाध्यक्ष एमडीडीए को लिखित रूप में कहा कि विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया में वायरल पत्र जो संलग्न में है से संज्ञान में आया है कि मेरे द्वारा एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला देहरादून में मस्जिद निर्माण हेतु प्लाट आवंटित करने का अनुरोध किया गया है क्योंकि पत्र में 2008 उससमय अध्यक्ष राजपुर क्षेत्र का मै, विधायक था। किंतु विधायक के तौर पर कार्य करते हुए अधोहस्ताक्षर द्वारा कभी भी ऐसा लेटर पैड प्रयोग नहीं किया गया। जिसमें उत्तराखंड सरकार लिखा गया हो एवं उस समय में अधोहस्ताक्षरी द्वारा उत्तराखंड विधानसभा से जारी क्रम संख्या वाला लेटर पैड प्रयोग किया जाता था। जिसका एक प्रसंग है। जिसमें उन्होंने कहा कि वायरल पत्र को मेरा वास्तविक पत्र ना मानते हुए इसमें कृत्य कार्रवाई को निरस्त करने और अधोहस्ताक्षरी के नाम से ऐसे लेटर पैड प्रयोग करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ वीसी एमडीडीए देहरादून की ओर से एफ आई आर दर्ज करके सुनिश्चित कार्रवाई करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.