देहरादून/उत्तराखण्ड: 02-FEB.. 2023, खबर… राजधानी से गुरूवार को सूत्रो के हवाले से मिली ताजा जानकारी के अनुसार देहरादून स्थित थाना वसंत विहार बनियावाला, गोरखपुर चौक आर्केडिया ग्रांट से लापता 70 वर्षीय रणवीर सिंह बिष्ट कही लापता हो गए। इस दौरान बुजुर्ग के लापता होने पर उनके परिजनो ने थाना वसंत विहार पुलिस को सूचना दे दी । वही इन बुजुर्ग का अब तक पता पुलिस नही लगा पाई ंहै।
वही इस दौरान प्राप्त जानकारी के अनुसार बुजुर्ग रणबीर बिष्ट की गुमशुदगी को लेकर उनके परिवार ने थाना वसंत विहार देहरादून में
गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि 18 दिसंबर 2022 को 70 वर्षीय रणवीर सिंह बिष्ट लापता हुए थे।
वही परिजनो का कहना है कि बुजुर्ग की गुमशुदी की सूचना थाना वसंत विहार में दो बार पीड़ित परिवार दे चुका है। लेकिन अब तक कोई सूराग नही मिला। जिसको लेकर परिजन चिंता में है। साथ शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि लापता बुजुर्ग को थाना वसंत विहार पुलिस अबतक नहीं ढूंढ पाई।
जिसको सूचना दिए करीब 40 दिन बीत जाने पर भी पुलिस मौन क्यों बैठी है। वही इस दौरान बुंजुर्ग के ’परिवार में मायूसी छाई है। साथ ही लोगो ने बुजुर्ग की पत्नी और बेटियो के साथ दर्द सांझा किया है। वही परिवार के लोगो ने बताया कि बुजुर्ग की गुमशुदगी के पीछे दो लोगो के नाम सामने आ रहे है। जिसमें घरवालों ने कहा गुमशुदगी के पीछे दो लोग पंकज और अनीता गोदियाल का हाथ है। इस पर बुजुर्ग की पत्नी बोली जमीन के पैसे ना लौटाने पड़ेए इसलिए मेरे पति को अगवा कराया है।
सूत्रो के मुताबिक वही इस मामले में अनिता गोदियाल और पंकज ने साजिश रचकर कराया बुजुर्ग को अगवा पत्नी के घरवालों ने अनिता गोदियाल और पंकज पर संगीन आरोप लगाए । वही पत्नी ने कहा कि मेरे पति को कुछ हुआ तो उसकी जिम्मेदार सिर्फ अनिता होगी ।
साथ ही मायूस परिवार ने आला अधिकारियों समेत सीएम पुष्कर सिंह धामी से गुहार लगाई है। और इसी के साथ परिवार जनो ने की लापता रणवीर सिंह बिष्ट को जल्द ढूंढ़ने मांग की है। साथ ही लापता बुजुर्ग की सूचना मिलने पर जानकारी देने के लिए नंबर 8755095829जारी किया गया।