आयुक्त को अधिकारियों द्वारा अपने-अपने जनपद की योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी!
उन्होंने निर्देश दिए की विभाग जिला योजना में प्रगति बढाते हुए शत् प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें साथ ही बीस सूत्रीय, केन्द्र पोषित योजनाओं, वाह्य सहायतित योजनाओं, स्वरोजगार एवं रोजगारपरक योजनाओं में विशेष ध्यान देते हुए पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं की प्रगति की नियमित मॉनिटिरंग एवं समीक्षा की जाएगी। इस अवसर समस्त रेखीय विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।