देहरादून/उत्तराखण्ड: 26 JULY .. 2023, खबर… राजधानी से बुद्धवार को देहरादून स्थित संयुक्त चिकित्सालय में प्रेमनगर प्रबंधन समिति की बैठक देहरादून जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में आयोजित की गई। वही इस दौरान बैठक में पूर्व में हुई बैठक में लिए गए निर्णयों एवं उन पर की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की।
वही इस दौरान जनपद देहरादून की डीएम ने चिकित्सालय में बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय में अवस्थापना सुविधा एवं उपकरण हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सकों अवस्थित सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए व्यवस्थाओं को और अधिक सुधार करने के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होनें निर्देशित किया कि चिकित्सालय में औषधियों के रख-रखाव एवं भण्डारण की समुचित व्यवस्था के साथ ही सभी प्रकार की जीवन रक्षक औषधियां उपलब्ध हो यह सुनिश्चित कर लिया जाए।
वही इस बैठक में जनपद देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय जैन, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अधिकारी डॉ0 आर.के.एस अहलूवालिया, विधायक प्रतिनिधि हिंमाशु सहित संबंधित अधिकारी/कार्मिक उपस्थित रहे।