देहरादून/उत्तराखण्ड: 21 MAY.. 2023, खबर… राजधानी से रविवार को हरिद्वार /रुड़की में उत्तराखण्ड सरकार के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, संस्कृति, जलागम प्रबन्धन एवं भारत नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजना मंत्री सतपाल महाराज ने ब्लॉक रूड़की में रामनगर स्थित रामलीला ग्राउण्ड में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 88.73 लाख रूपये की लागत की अनेक विकास योजनाओं का लोकार्पण किया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से नौ महिला लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट, राजस्व विभाग की ओर से पांच लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष का चेक वितरण, उद्यान विभाग की ओर से पांच लाभार्थियों को फसल दवाई किट/स्प्रे मशीन, एनआरएलएम की ओर से तीन एसएचजी को सीआईएफ की धनराशि का वितरण तथा सहकारिता विभाग की ओर से 17 लाभार्थियों को पण्डित दीन दयाल उपाध्याय कल्याण योजना के अन्तर्गत ब्याज रहित ऋण का वितरण किया।
वही इस दौरान कैबिनेट मंत्री महाराज ने विकासात्मक कार्यों का लोकार्पण तथा लाभार्थियों को चेक/सामग्री वितरित करने ‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘ ‘‘हमारा संकल्प अनुशासित प्रदेश‘‘ एवं ‘‘भयमुक्त समाज‘‘ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये आज जिन-जिन कल्याणकारी कार्यों का लोकार्पण किया गया, उन पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस मौके पर महाराज ने कहा कि राज्य के विकास खण्डों में ठोस अपशिष्ट/प्लास्टिक वेस्ट के प्रबंधन हेतु कॉम्पैक्टर की स्थापना के लक्ष्य को शीघ्र ही प्राप्त कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार निरन्तर विकास की ओर बढ़ रहा है। वही इस कार्यक्रम को रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने भी सम्बोधित किया।
वही, ब्लॉक रूड़की में रामनगर स्थित रामलीला ग्राउण्ड में आयोजित हुये आज के जन-सुनवाई कार्यक्रम में 106 लोगों के प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिनमें से 73 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष अनुरोध पत्रों को प्रकरण के निस्तारण में लगने वाले समय के अनुसार संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश कैबिनेट मंत्री द्वारा दिये गये।
जन-सुनवाई कार्यक्रम में प्राप्त होने वाली शिकायतों में-तालाबों की सफाई, नालों की सफाई, नालों का निर्माण, पानी की निकासी, सड़क निर्माण, स्कूलों का उच्चीकरण, स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना, नहर पटरी की मरम्मत, अतिक्रमण हटाने, जमीन उपलब्ध कराने, आन्तरिक सड़कों का निर्माण, प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में आवासीय भूमि उपलब्ध कराना, एनएचआई से सम्बन्धित नालों का निर्माण, प्रेस क्लब रूड़की के लिये भवन/स्थान उपलब्ध कराना, आर्थिक सहायता, पेयजल की समस्या, बारात घर बनवाने/स्थान उपलब्ध कराने, ग्राम सभा की बंजर भूमि से कब्जा हटवाने, राशन कार्ड बनाने, विद्युत आदि से सम्बन्धित प्रमुख प्रकरण प्राप्त हुये।
इस अवसर पर रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, झबरेड़ा पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, रूड़की भाजपा अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, ब्लाक प्रमुख रूड़की लुबना राव, ब्लाक प्रमुख खानपुर, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाह, एसपी देहात, सिटी मजिस्ट्रेट नूपुर वर्मा, एमएनए रूड़की विजयनाथ शुक्ल, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, जीएमडीआईसी पल्लवी गुप्ता, समाज कल्याण अधिकारी टी0आर0 मलेठा, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, एआर कोआपरेटिव राजेश चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल, सहायक परियोजना निदेशक नलिनीत घिल्डियाल, राव काले खां, भारत कपूर, तहसीलदार रूड़की शालिनी मौर्य, खण्ड विकास अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, आम जन सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।