उत्तराखंड: 13 Dec.2025, शनिवार को देहरादून / राजधानी स्थित सूबे के सबसे बड़े महाविद्यालय,करनपुर में शरिवार को उत्तराखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज देश की एकता, अखंडता और गौरव का प्रतीक है। डी.ए.वी. कॉलेज परिसर में युवाओं में राष्ट्रभक्ति और देश के प्रति सम्मान की भावना को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से इस ध्वज की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव देश के स्वतंत्रता संग्राम और शहीदों के बलिदान को स्मरण करने का अवसर है।
गौरतलब है कि वर्ष 2023 में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने एक कार्यक्रम के दौरान डी.ए.वी. (पीजी) कॉलेज परिसर में 100 फीट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित करने की घोषणा की थी। उसी घोषणा को पूरा करते हुए आज भूमि पूजन संपन्न कराया गया। मंत्री जोशी ने कॉलेज प्रबंधन को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय ध्वज आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और छात्रों में राष्ट्रसेवा की भावना को और प्रबल करेगा। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विद्यालय परिसर स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण भी किया।