सभी शिक्षण संस्थानों पर संविधान दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
उत्तराखंड: 26 Nov.2025,बुधवार को देहरादून । 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर जनपद देहरादून में सभी राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों, कार्यालयों में राष्ट्र गीत ‘वन्दे मात्रम’ का सामूहिक गायन किया गया। इस दौरान राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता बनाए रखने की शपथ ली गई। शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं के बीच गोष्ठी और परिचर्चा का आयोजन भी किया गया।