उत्तराखंड: 21 अक्टूबर 2025, देहरादून राजधानी स्थित नेशनल एसोसिएशन फॉर पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR)- कि ओर से दिवाली के पर्व के मौके पर न सिर्फ मुस्लिम की हो ईद, न सिर्फ हिन्दू की हो दीवाली वही इस पर्व के अवसर पर प्रोजेक्ट मुस्कान 2025* NAPSR के माध्यम से सैकड़ों परिवारों मे दीवाली के अवसर पर चेहरों पर मुस्कान आयी है! (राष्ट्रीय अध्यक्ष-NAPSR) आरिफ खान ने कहा कि आप सभी के सहयोग से चुना भट्ठा के दैनिक दिहाड़ी वाले परिवारों को,नालापानी चौक पर बैठे लोहा पीटने वाले बागड़ियों,संजय कॉलोनी स्थित रैफेल मे रहने वाले कुष्ठ रोगियों,चन्द्रनगर MDDA कॉलोनी रिस्पना के किनारे आपदा प्रभावित लोगों और रेलवे स्टेशन व सड़क किनारे बैठे परिवारों को मीला “प्रोजेक्ट मुस्कान” का तोहफा ।
वही जिसमें “प्रोजेक्ट मुस्कान की इंसानियत भरी यात्रा मे NAPSR से श्रीमती मीना रावत ,सरदार जी०एस०जस्सल ,श्रीमती जस्मिन्दर कौर ,डॉ०के०एम०अग्रवाल ,कावेरी सिंह,अमर सिंह, अफसाना सुल्तान,कविता खान, मनीषा जोशी,ईशान खान,शानवी सिंह,आलियाह खान,प्रत्यक्ष सिंह,गौरव सिंह और महविश ज़ेहरा,और जामियाते उलेमा देहरादून से मौलाना मोहम्मद उमर,मौलाना मोहम्मद शोएब, मोहमद सलमान, और समीर अहमद का विशेष योगदान रहा । मुझे उम्मीद है कि भविष्य में भी आप सबका स्नेह,आशीर्वाद,सहयोग और मार्गदर्शन इसी प्रकार से NAPSR को मिलता रहेगा ।*